भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राजधानी में सैनिक स्कूल Bhopal Sainik School खोलने की मांग की है। सांसद ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर भोपाल में सैनिक स्कूल खोले जाने का आग्रह किया है। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के सामने मांग रखते हुए सैनिक स्कूल की जरूरत से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि भोपाल राजधानी होने के साथ ही जनसंख्या की दृष्टि से भी बड़ा क्षेत्र है। राजधानी में केंद्रीय रिजर्व बल और मिलिट्री जोन होने के कारण यहां सैनिक स्कूल शुरू करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।
मुलाकात के दौरान सांसद ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें देश भक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत व्यक्तित्व के विकास के लिए सैनिक स्कूल को राजधानी की जरूरत बताया। सांसद साध्वी की मांग पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी सहमति दी है।