/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SCHOOL-142.jpg)
Bhopal:एमपी सरकार यूपीएससी में चयनित अभ्यार्थियों को “सफलता के मंत्र” के नाम से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने जा रही है। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए mp.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 20 अगस्त को रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित होगा और इसमें सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मान दिया जाएगा।
सीएम करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपीएससी में चयनित अभ्यार्थियों को “सफलता के मंत्र” कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में 20 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से होने वाले इस सम्मान समारोह से जुड़ने के लिए mp.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 अगस्त को रवींद्र भवन, भोपाल में सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में आयोजित 'सफलता के मंत्र' कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें