हाइलाइट्स
- भोपाल की सदर मंजिल में हेरिटेज होटल की शुरुआत
- सीएम मोहन यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- इस हेरिटेज होटल में GIS के मेहमान रुकेंगे, सभी 22 रूम्स बुक
Bhopal News: भोपाल में करीब 126 साल पुरानी ऐतिहासिक सदर मंजिल अब हेरिटेज होटल के रूप में जानी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने शनिवार को फीता काटकर होटल की शुरुआत की। यहां सबसे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के मेहमान रुकेंगे। होटल के सभी 22 रूम्स बुक हो चुके हैं। सीएम ने आज ही कलियासोत ग्राउंड पर टेंट सिटी की भी ओपनिंग की।
बीजेपी के ये नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, सांसद आलोक शर्मा, विधायक आतिफ अकील, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रदेश पदाधिकारी राहुल कोठारी, आशीष अग्रवाल, नेहा बग्गा आदि मौजूद थे। सीएम डॉ. यादव ने विरासत को पुराने वैभव में लौटाने की सराहना की।
हेरिटेज होटल में पहली बार ठहरेंगे मेहमान
सात साल की मेहनत के बाद ऐतिहासिक सदर मंजिल नए रूप में संबर गई है, साथ ही अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है। यहां पहली बार मेहमान ठहरेंगे।
इन मेहमानों के लिए सभी कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: दो दर्जन ट्रेनें और कैंसिल, रेलवे ने बताई यह वजह
23 फरवरी से रुकेंगे मेहमान
हेरिटेज होटल में 23, 24 और 25 फरवरी को देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। GIS के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। मेन्यू सिर्फ वेज होगा। हालांकि, जिस कंपनी को होटल का ठेका मिला है, उसने अब तक रूम्स की कीमतें तय नहीं की हैं। वहीं, मेन्यू भी जीआईएस के बाद ही तय होगा।
Bageshwar Dham: हिंदुत्व की ध्वजा लहरा रहे धीरेंद्र शास्त्री, PM-राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे क्या संदेश
Bageshwar Dham: रविवार का दिन बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए काफी अहम होगा। एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे कई संदेश छुपे हैं। सियासी तौर पर भी इसे काफी अहम माना जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठीक उसी तरह हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन सकते हैं जैसे कुछ सालों पहले बाबा रामदेव को सनातन का पोस्टर बॉय माना जाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…