Advertisment

Bhopal RTO : सीधी बस हादसे के बाद आरटीओ ने बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को किया जब्त

author-image
Bansal News
Bhopal RTO : सीधी बस हादसे के बाद आरटीओ ने बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को किया जब्त

भोपाल। सीधी बस हादसे के बाद आज भोपाल आरटीओ Bhopal RTO  ने भोपाल, सीहोर, इंदौर मार्ग पर कार्रवाई करते हुए बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं भोपाल आरटीओ उड़नदस्ते ने यात्री बसों की चेकिंग भी की। बताया जा रहा है कि शाम छह बजे तक रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर बसों का चेकिंग अभियान चलागा।

Advertisment

निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा
बता दें कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करते हुए कई बसों का संचालन हो रहा है। भोपाल आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में बसों का संचालन बंद था। जब से बसों का संचालन पुन: शुरू हुआ, तब से बसों की चेकिंग शुरू की गई, लेकिन ओवर लोडिंग जैसी स्थिति भोपाल में नहीं दिखीं। बसों की फिटनेस, परमिट, बीमा की जांच करने के लिए अब निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी

गौरतलब है कि सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा सीधी के रामपुर नैकिन Sidhi Bus Hadsa Update थाना इलाके में हुआ था। बताया जा रहा है कि बस में 54 यात्री सवार थे। अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद कुछ लोगों की जान बच गई थी। जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में लिया है। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नहर की गहराई 20 से 22 फीट है। उधर घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया था।

मुख्यमंत्री रीवा से सीधी जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर 12:30 बजे भोपाल से रीवा के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री रीवा से सीधी जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भोपाल से रवाना होने से पहले कहा कि मेरा मकसद मृतकों के परिजनों से मिलकर केवल संवेदना व्यक्त करना मकसद नहीं है, बल्कि उनके जीवन को आसान बनाना है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal bus accident buses running sehore rto Raisen bhopal rto office insurance VIDISHA confiscated BHOPAL RTO checking Sidhi bus accident drive Hoshangabad road Indore route insurance. Bhopal RTO checked passenger buses seized two buses two buses without fitness
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें