Advertisment

Bhopal Raid: लोकायुक्त का आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां और पत्नी को समन, ईडी ने भी दर्ज किया केस

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal Raid: लोकायुक्त का आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां और पत्नी को समन, ईडी ने भी दर्ज किया केस

Saurabh Sharma Case: आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा पर शिकंजा कसने को लेकर राज्य और केंद्र की चार जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। सौरभ के घर से मिली बेहिसाब प्रॉपर्टी, कार से मिले 54 किलो गोल्ड और 10 करोड़ नकदी मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हो गई है।

Advertisment

लोकायुक्त पुलिस ने समन जारी किया

ईडी ने सौरभ और उसके दोस्त चेतन सिंह गौड़ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। मामले से संबंधित सबूत एवं डॉक्टूमेंट्स लोकायुक्त और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मांगे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व कॉन्स्टेबल शर्मा की पत्नी दिव्या, मां, साली और दो दोस्तों चेतन सिंह और शरद जयसवाल को नोटिस जारी किया है।

19 दिसंबर को मारा छापा

सौरभ शर्मा ने सभी के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं। वहीं, कार और शर्मा के घर और ऑफिस से जब्त गोल्ड को विदेश से आयात करके लाने की आशंका है। इस लिए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इसकी जांच करेगी। 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व कॉन्स्टेबल के भोपाल स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी।

यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर मारा छापा, कई ठिकानों पर सर्चिंग जारी

Advertisment

छापे से पहले पत्नी के साथ दुबई भागा

सौरभ शर्मा लोकायुक्त की कार्रवाई से पहले ही पत्नी दिव्या के साथ दुबई भाग गया। विदेश मंत्रालय की तरफ से उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है।

तीन बिल्डर्स पर छापेमारी खत्म

राज्य में कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी रविवार को खत्म हुई। पांच दिनों तक चली कार्रवाई में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा समेत प्रॉपर्टी डीलर राजवीर सिकरवार और राजकुमार सिकरवार के जरिए बेनामी संपत्तियां खरीदने का खुलासा हुआ है। इन प्रॉपर्टी को अटैच करने की तैयारी है।

वहीं, आयकर विभाग की जांच के दायरे में पूर्व मुख्य सचिव और उनके घरवाले, बिजनेसमैन और फिल्म स्टार्स हैं। अधिकारियों के अनुसार, नियमों को ताक पर रखकर बेनामी संपत्तियां खरीदी गई हैं। इनमें स्टाम्प चोरी की जानकारी मिली है। आईटी नोटिस भेजकर दस्तावेजों की पुष्टि करेगा।

Advertisment

अधिकारियों ने खरीदी कई बेनाम संपत्तियां

अफसरों ने सबसे ज्यादा संपत्तियां मेंडोरा, मेंडोरी, रातीबढ़ और नीलबढ़ में खरीदी गई हैं। बीलखेड़ा क्षेत्र में पूर्व और वर्तमान ब्यूरोकेट्स ने जमीनों की खरीद-फरोख्त की है। इधर, प्रॉपर्टी डीलर राजवीर सिकरवार के मोबाइल की जांच की गई। जांच में पता चला कि उसकी रोज अफसरों से बातचीत होती है।

कार में मिला सोना लोकायुक्त जांच में शामिल होगा

डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आगे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। चेतन सिंह के नाम से रजिस्टर्ड कार से जो सोना और नकदी मिली है। उसे लेकर आयकर विभाग से जानकारी ली जा रही है।'

यह भी पढ़ें- इंदौर में लोकायुक्त की छापेमारी: असिस्टेंट मैनेजर के पास मिली करोड़ों की बेनामी संपत्ति, हुआ खुलासा

Advertisment
bhopal news MP news bhopal raid Bhopal IT Raid Saurabh Sharma Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें