हाइलाइट्स
-
मंगलवार को भोपाल में बदला रहेगा रूट
-
21 साल बाद EVM मशीन के रूट में बदलाव
-
शाम 4 बजे से शहर के रास्ते रहेंगे बंद
Lok Sabha Chunav 2024: आप भी भोपाल शहर के इन रास्तों से आना-जाना करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, बता दें कि 7 मई मंगलवार को शाम 4 बजे से शहर के कुछ रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे।
बेहद जरूरी खबर: घर से निकलने से पहले करें चेक, 7 मई को भोपाल में बदला रहेगा का रूट, ये रास्ते रहेंगे बंद#MPNews #bhopalnews #LokSabhaElections2024 #LokSabhaChunav #voting
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/8xTrm2C3wT pic.twitter.com/uHxLAnDjpQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 6, 2024
आपको बता दें कि 7 मई को भोपाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए मतदान होना है। अभी तक मतदान दल लाल परेड से मतदान साम्रगी लेकर वापस वहीं जमा करते थे, लेकिन 21 साल बाद EVM मशीन के रूट में बदलाव हुआ है। अब मतदान दल को सीधे पुरानी जेल में मतदान सामग्री जमा करना होगा।
इसकी वजह से शाम 4 बजे से जेल रोड पर MP नगर थाने से पुलिस कंट्रोल रूम तक का रास्ता आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। यहां से मतदान दल को बसों से जेल लेकर जाएगा।
ये रास्ता रहेगा बंद
चुनाव के दिन 7 मई मंगलवार को परेशानी से बचना हो तो बदले रूट से ही जाएं। शाम 4 बजे से जेल रोड पर MP नगर पुलिस थाने से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक का रास्ता आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
मंगलवार को ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
– 7 मई मंगलवार को शाम 4 बजे से जेल रोड पर आम रास्ता बंद रहेगा।
– कंट्रोल रूम से पुरानी जेल होकर कोर्ट जाने वाला सामान्य ट्रैफिक बदला रहेगा।
– जहांगीराबाद की तरफ से शब्बन चौराहा होकर जेल मुख्यालय की तरफ आने-जाने वाला रूट बदला रहेगा।
– डीबी मॉल चौराहे से जेल रोड और पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा की तरफ जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
– जिन वाहनों को जहांगीराबाद की तरफ जाना है, वे वाहन मैदा मिल, जिंसी, चिकलोद रोड होते हुए लिली टॉकीज चौराहा की तरफ आवागमन कर सकेंगे।
– कंट्रोल रूम से गांधी पार्क, मालवीय नगर, पत्रकार भवन तिराहा, नई विधानसभा, वल्लभ भवन होकर कोर्ट चौराहा और MP नगर आ-जा सकेंगे।
– लिंक रोड नंबर-1, रोशनपुरा चौराहा होकर भी आना-जाना कर सकेंगे।
– रोशनपुरा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाले बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: छिंदावाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई: जवान की मां से मिले CM मोहन, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि
जेल रोड पर सिर्फ ये वाहन आ-जा सकेंगे
कर्मचारियों के रहेंगे 2500 वाहन
मतदान के लिए 9213 कर्मचारी और अधिकारी करेंगे ड्यूटी
मतदान केंद्र तक जाने और वापस लाने के लिए 463 बड़ी बसें लगेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू: 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता 6 और 7 मई को घर बैठे करेंगे मतदान