हाइलाइट्स
-
भोपाल में निकलेगा मोहर्रम का जुलूस
-
बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
-
झंझट से बचने के लिए चेक करलें लिस्ट
Bhopal Route Diverted: राजधानी भोपाल में बुधवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। इसके चलते शहर के चौंक-चौराहों पर मजलिसें लगेंगी।
ताजिये, बुर्राक, सवारियां, इस्लामी परचम के निशानों के साथ ये जुलूस शहर के कई इलाकों से गुजरता हुआ VIP रोड स्थित करबला पहुंचेगा।
जूलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। आपको बता दें कि जुलूस के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी।
Bhopal Route Diverted: भोपाल में निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक से बचने के लिए यहां चेक करें रूट डायवर्ट की पूरी लिस्ट#BhopalRouteDiverted #Bhopal #MPNews #Muharram #Muharram2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/23NI6FcokE pic.twitter.com/zXlOAUiyOB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 17, 2024
इन इलाकों से निकलेगा जुलूस
मोहर्रम का मुख्य जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होगा और रेलवे स्टेशन, काजी कैंप, भानपुर, करोद, गांधी नगर, आरिफ नगर, छोला, नारियल खेड़ा, JP नगर से होते हुए सैफिया कॉलेज चौराहे पर पहुंचेगा।
इसके बाद मोहम्मदी चौक पीरगेट पर आकर रॉयल मार्केट, ताजुल मसाजिद से होते हुए प्राचीन करबला मैदान पर पहुंचेगा। इसके पीछे सभी ताजिये, बुर्राक, सवारियां, परचम, अखाड़े, ढोल-ताशों के काफिले भी करबला पहुंचेंगे।
चौराहों पर चलेंगी मजहबी तकरीरें
जुलूस में चौराहों पर उलेमाओं की मजहबी तकरीरें चलेंगी। ये तकरीरें मुख्य रूप से इमामी गेट और मोती मस्जिद चौराहे पर होंगी। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की पवित्र जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
एक नजर इन पर भी
– पूरे शहर में 20 से ज्यादा बड़े ताजिये बने हैं।
– मीडियम ताजिये 300 से ज्यादा बने हैं।
– छोटे आकार के 600 से ज्यादा ताजिये बने हैं।
ये रूट रहेंगे डायवर्ट
ट्रैफिर पुलिस की एडवाईजरी के मुताबिक, भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला इन जगहों पर यातायात का ज्यादा दबाव रहता है, जिसके चलते यहां ज्यादा पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस रास्ते पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव ज्यादा रहने वाला है।
भारी वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित
पुराना शहर में भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
इस रूट से मालवाहक भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन और परमिशन मिले वाहनों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस रूट पर शाम 6 से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी।
इन रास्तों से करें आना-जाना
राजाभोज विमानतल की तरफ से आने-जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़
मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आना-जाना कर सकेंगे। वहीं राजाभोज एयरपोर्ट की तरफ से जाने वाले प्रभात चौराहा
जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास के रास्ते, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आना-जाना कर सकेंगे।
असुविधा के लिए जारी किया यातायात दूरभाष नंबर
नए शहर से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आना जाना कर सकेंगे।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध करते हुए यातायात नियमों का पालन की अपील की है। यातायात ने दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर बाजार भाव: सोना 73 हजार के पार, चांदी की चमक भी बढ़ी; यहां चेक करें ताजा रेट