Advertisment

भेल दशहरा मैदान के ये रूट रहेंगे डायवर्ट: इस दिन तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से बचने अपनाएं ये रास्ते

Bhopal Route Divert: भेल दशहरा मैदान के ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इस दिन तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से बचने अपनाएं ये रास्ते

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Route-Diverted

Bhopal Route Divert: अगर आप भी भेल दशहरा मैदान के आसपास के इन रूटों से रोज आना-जाना करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है।

Advertisment

आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्सन (Bhopal Route Divert) प्लान जारी किया है।

दशहरा मैदान और उसके आसपास के रास्तों पर शाम 7 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट (Bhopal Route Divert) रहेगा। ये डायवर्सन 4 से 8 अक्टूबर तक रहेगा। ऐसी स्थिति में अगर आप जाम से बचना चाहते हैं, तो इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें: MP में नवरात्रि और दशहरे पर बारिश के आसार नहीं: इन जिलों से सबसे आखिरी में विदा होगा मानसून, यहां पड़ेगी तेज गर्मी

Advertisment

ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों से चलें

1- महात्मा गांधी चौराहे से करियर कॉलेज की तरफ जाने के लिए गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा हॉस्पिटल से ISBT चेतक ब्रिज की तरफ आना-जाना (Bhopal Route Divert) कर सकेंगे।

2- चेतक ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा (Mahatma Gandhi Square) की तरफ जाने के लिए कस्तूरबा हॉस्पिटल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होते हुए गेट नंबर-6, बरखेड़ा मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे।

Bhopal-Route-Diverted

3- इसी तरह ITI तिराहे से करियर कॉलेज तिराहा (Career College Tiraha) होकर चेतक ब्रिज, ISBT की तरफ जाने के लिए सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की तरफ से आना-जाना कर सकेंगे।

Advertisment

4- बसें, व्यवसायिक वाहन पटेल नगर से 11 मील होकर बागसेवनिया से ISBT की तरफ जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक

hindi news bhopal news MP news भोपाल समाचार भोपाल रूट डायवर्ट एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर bhopal route diverted navratri garba utsav नवरात्रि गरबा उत्सव भोपाल का रूट डायवर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें