/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/NewBhopal-Route-Divert-Project.webp)
Bhopal Route Divert: भोपाल में मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह रात 8 बजे से शुरू होगा। इससे पहले शाम 5 बजे से ही पुराने शहर के कई रास्तों पर आम ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। अगर आप भी इन रूटों से गुजरने वाले हैं, तो खबर को पूरा पढ़ें, ताकि ट्रैफिक (Bhopal Route Divert) से बच पाएं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835896325558223253
यहां से निकाला जाएगा चल समारोह
आपको बता दें कि चल समारोह भारत टॉकीज तिराहे से शुरु होगा, जोकि सेंट्रल लायब्रेरी, गणेश चौक मंगलवारा, इतवारा चौराहा, जुमेराती, गल्ला मंडी, सिंधी मार्केट, पुराना पोस्ट ऑफिस, पीरगेट, मोती मस्जिद, कमला पार्क से होते हुए कमलापति (Bhopal Route Divert) घाट पर पहुंचेगा।
सुबह 8 बजे से भारी वाहनों पर प्रतिबंध
वहीं कुछ झांकियां पॉलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा, भदभदा तिराहा से प्रेमपुरा घाट पहुंचेंगी। प्रेमपुरा, कमलापति घाट, बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डेम में प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा। इसके चलते शहर (Bhopal Route Divert) में भारी वाहनों की एंट्री सुबह 8 बजे से ही प्रतिबंधित हो जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bhopal-Route-Diverted-300x188.webp)
ऐसा रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान
- चल समारोह के मंगलवारा पहुंचने पर सेंट्रल लाइब्रेरी, छावनी रोड और बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- जुमेराती पर पहुंचने पर रायल मार्केट से पीरगेट (भवानी चौक) का रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
- चल समारोह रेतघाट पहुंचने पर करबला से रेतघाट और पॉलिटेक्निक से कमला पार्क की तरफ रास्ता बंद हो जाएगा।
- तलैया से बुधवारा की तरफ कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।
- चल समारोह जब भारत माता चौराहा पहुंचेगा तो ट्रैफिक भदभदा नए पुल से सिटी डिपो चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। ये वाहन IIMF नेहरू नगर चौराहा MA सिटी चौराहे से होकर आ-जा सकेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bhopal-Route-Diverted-1-1-300x169.webp)
शाम 5 बजे सेये रास्ते रहेंगे बंद
भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड चौराहा और भोपाल टॉकीज चौराहा के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा।
नादरा बस स्टैंड चौराहे पर झांकियों के कतार में आने पर बस स्टैंड की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
मंगलवारा थाना तिराहा, जुमेराती पानी टंकी तिराहा, दयानंद चौक, पुरानी सब्जी मंडी, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड की तरफ आना-जाना बंद रहेगा।
रात 8 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
तीन मोहरा से (Bhopal Route Divert) भोपाल टॉकीज चौराहा की तरफ इस्लामी गेट से सिंधी कालोनी चौराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला, समानान्तर मार्ग से जा सकेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bhopal-Route-Diverted-1-300x225.webp)
देर रात बंद होगा VIP रोड
चल समारोह के चलते देर रात पॉलिटेक्निक चौराहे से VIP रोड का रास्ता भी बंद हो जाएगा।
एयरपोर्ट के लिए लिंक रोड नंबर-1 बोर्ड ऑफिस चौराहा DB मॉल तिराहा, रेलवे ओवर ब्रिज, सुभाष नगर, 80 फीट रोड या पुल बोगदा से भारत टॉकीज और रोशनपुरा से होते हुए प्रभात चौराहा,पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, पीएचक्यू, लिली तिराहा, तलैया, भारत टॉकीज, हमीदिया रोड, तीन मोहरा, रॉयल मार्केट, लालघाटी से होकर आ-जा सकेंगे।
आज और कल बंद रहेगा सैर सपाटा
बता दें कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते मंगलवार और बुधवार को (2 दिन) प्रेमपुरा घाट स्थित सैर सपाटा आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इसके कारण ट्रैफिक बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
विसर्जन के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: 74वें जन्मदिन पर Brand मोदी की कहानी: देश-दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 10 लाख के सूट से लेकर पहनते हैं 14 लाख का चश्मा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें