भोपाल। Bhopal Route Divert आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव hanuman janam utsav का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। hanuman jayanti 2023 इसके चलते जगह—जगह जुलूस और शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में लोगों को Bhopal Route Divert आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। अगर आप भी इससे बचना चाहते हैं तो इन रूट्स का उपयोग करें।
6 अप्रैल को आज हनुमान जंयती hanuman jayanti 2023 के अवसर पर आयोजित जुलूस के दौरान पुराना शहर की यातायात डायवर्सन व्यवस्था आवश्यकता अनुसार की गई है।
जुलूस मार्गः- Bhopal Route Divert julus marg
तलैया प्ररंम्भ होकर बुधवारा चैराहा, इतवारा, आजाद मार्केट, छोटे भैया, घोडा नक्कास, बस स्टेण्ड, भोपाल टाॅकिज, सिंधी काॅलोनी पर समाप्त होगा।
शाम 4 बजे से ये मार्ग परिवर्तित होंगे —
आज यानि 6 अप्रैल को समय 16ः00 बजे ये लोकपरिवहन और सभी प्रकार के भारी वाहन/मैजिक सवारी वाहन, मोती मस्जिद चैराहे से बुधवारा चैराहे की ओर, तलैया तिराहा से बुधवारा की ओर, भारत टाॅकिज से इतवारा की ओर, चैकी इमामबाडा से जुमेराती की ओर, नादरा बस स्टेण्ड से घोड़ा नक्कास की ओर, अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टेण्ड की ओर, भोपाल टाकीज चैराहे से नादरा बस स्टेण्ड की ओर, काजी केम्प से सिंधी काॅलोनी की ओर आवश्यकता अनुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गः- Bhopal Route Divert
ये वाहन अल्पना तिराहा से समानातंर मार्ग होते हुये सपना लाॅज तिराहा, अग्रवाल धर्मशाला, सिंधी काॅलानी से शाहजहाॅनाबाद बजरिया तिराहा, शर्मा काॅलोनी तिराहा से तीन मोहरा होकर आवागमन कर सकेगें। तो वहीं तलैया से लिली टाॅकिज चैराहा होकर, इमामबाडा से पीर गेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क होकर आवागमन कर सकेगें।
जुलूस प्रारंभ होने से एक घंटा पहले से ये होगा रूट — Bhopal Route Divert
जुलूस प्रारंभ होने से 01 घण्टे पूर्व से सभी प्रकार के चार पहिया/मध्यम वाहन मोती मस्जिद चैराहे से बुधवारा की ओर, तलैया तिराहा से बुधवारा की ओर, भारत टाॅकिज से इतवारा की ओर, चैकी इमामबाडा से जुमेराती की ओर, नादरा बस स्टेण्ड से घोडा नक्कास की ओर आवश्यकता अनुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग:- Bhopal Route Divert
यह वाहन तलैया से लिली टाॅकिज चैराहा, पीएचक्यू तिराहा, पुलिस कन्ट्रोल रूम होकर एवं इमामबाडा से पीर गेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क होकर आवागमन कर सकेगें।
जुलूस आजाद मार्केट पहुॅचने पर — Bhopal Route Divert
जुलूस आजाद मार्केट पहुॅचने पर सभी प्रकार के चार पहिया/ मध्यम वाहन शाहजहाॅनाबाद से भोपाल टाॅकीज की ओर,अल्पना से नादरा बस स्टेण्ड की ओर, सपना लाज से नादरा बस स्टेण्ड की ओर, इमामबाडा चैकी से भोपाल टाॅकीज की ओर, काजी केम्प से सिंधी काॅलोनी की ओर आवश्यकता अनुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गः- Bhopal Route Divert
यह वाहन अल्पना तिराहा से समानातंर मार्ग होते हुये सपना लाॅज तिराहा, अग्रवाल धर्मशाला, सिंधी काॅलानी से शाहजहाॅनाबाद बजरिया तिराहा, शर्मा काॅलोनी तिराहा से तीन मोहरा होकर आवागमन कर सकेगें।