भोपाल। Bhopal Route Divert: लाल परेड मैदान पर आज यानि शुक्रवार को गौरक्षा संकल्प सम्मेलन gauraksha sankalp sammelanऔर एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम होना है। जिसके चलते प्रदेशभर से करीब 1 लाख से अधिक गौरक्षकों के शामिल होने का अनुमान है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने सुबह 8 बजे से लाल परेड मैदान के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट किया है।
इसके तहत रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो एवं चार पहिया वाहन वाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होकर आना- जाना करेंगे।
MP: भोपाल में आज गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में जुटेंगे 1 लाख गौपालक
ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट Bhopal Route Divert:
गौरक्षा संकल्प सम्मेलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रूट मुख्यालय, लिली चौराहे से पीएचक्यू और रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की तरफ ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा।
दिनांक-12 मई 2023 को लाल परेड ग्राउण्ड में #गौ_रक्षा_संकल्प_सम्मेलन एवं #एम्बुलेंस_लोकार्पण_कार्यक्रम के दौरान प्रातः 08:00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । pic.twitter.com/xSQrq5YsXz
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) May 11, 2023
कार्यक्रम में शामिल बसों की पार्किंग व्यवस्था — Bhopal Route Divert:
- इंदौर, देवास और सीहोर की तरफ से आने वाली बसें स्टेशन, बस स्टैंड की ओर आवागमन लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, करने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें रेतघाट तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहे से अपेक्स बैंक, लिंकरोड-1, बोर्ड गांधी पार्क होकर एमबीएम मैदान में ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, पार्क होंगी।
- विदिशा, रायसेन और बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू होशंगाबाद की तरफ की बसें बोर्ड ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय- ऑफिस, कोर्ट चौराहा, होमगार्ड लाइन 1. मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर टर्निंग से एमएलए रेस्ट हाउस स्थित आरओबी प्रभात चौराहा से पुल पार्किंग में खड़ी होंगी।
- ट्रैफिक पुलिस बोगदा वाले मार्ग का उपयोग करेंगी।
- MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री
परेशानी से बचने के लिए ये हैं नंबर — Bhopal Route Divert:
कोई दिक्कत होने पर लाल परेड मैदान की तरफ जाने वाले दूरभाष नंबर 0755-2677340, मार्गों जैसे डीबी माल तिराहे से जेल 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।
सुबह 11 बजे से हैं कार्यक्रम — Bhopal Route Divert:
आज लाल परेड ग्राउंड में होने वाले गौरक्षा संकल्प सम्मेलन gauraksha sankalp sammelan में प्रदेश के 1 लाख से अधिक गौपालक जुड़ेंगे। जो गौसेवा का संकल्प लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे गौरक्षा संकल्प सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
आपको बता दें गौरक्षा से उद्देश्य से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित सभी विकासखंडों के लिए 406 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस की शुरूआत आज से की जा रही है। जिन्हें आज रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल करेंगे।
Bhopal News: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का TV, 20 हजार वर्ग फीट का फॉर्म हाउस… रेड जारी