Advertisment

Bhopal Route Divert : जंबूरी मैदान में आज बड़ा कार्यक्रम, परेशानी से बचने के लिए इन रूट्स का करें उपयोग

Bhopal Route Divert : जंबूरी मैदान में आज बड़ा कार्यक्रम, परेशानी से बचने के लिए इन रूट्स का करें उपयोग bhopal-route-divert-big-program-today-at-jamboree-maidan-use-these-routes-to-avoid-trouble-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Route Divert : जंबूरी मैदान में आज बड़ा कार्यक्रम, परेशानी से बचने के लिए इन रूट्स का करें उपयोग

 भोपाल  Bhopal Route Divert राजधानी भोपाल में यदि आप आज जंबूरी मैदान से किसी ओर या अन्य मुख्य मार्गों का उपयोग करने वाले हैं तो आपको बता दें आज दाेपहर 12 बजे से यहां कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। यदि आप भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप भी इन रूट्स को जान लें। आपको बता दें आज जंबूरी मैदान में जन अभियान परिषद का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

Advertisment

इन रूट्स पर बढ़ सकती है परेशानी, बढ़ेगा दबाव —Bhopal Route Divert :
आपको बता दें इस कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का ज्यादा दबाव रहेगा। तो वहीं दूसरे मार्ग की बात करें तो पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

परेशानी से बचने के लिए इन मार्गों का करे उपयोग —Bhopal Route Divert :

  • अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इंकलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर जा सकते हैं।
  • पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से जाया जा सकेगा।

जंबूरी मैदान में कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों का मार्ग

  • इन्दौर की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन Bhopal Route Divert : पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • सागर/रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जंबूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे।
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जंबूरी मैदान पर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
Advertisment

भोपाल शहर से आने वाले सभी वाहन -

  • गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी।

यात्री बसों के लिए ये होगा डायवर्सन -

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी।
    जबकि आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisment

MP Breaking News today bhopal news Bhopal Route Divert bhopal route news lifestyel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें