Advertisment

Bhopal Root Divert : भोपाल में मेट्रों के काम के चलते 11 नवंबक तक बदला रहेगा ट्रेफिक, ये है नया रूट

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Root Divert :  भोपाल में मेट्रों के काम के चलते 11 नवंबक तक बदला रहेगा ट्रेफिक, ये है नया रूट

भोपाल। Bhopal Root Divert भोपाल में मेट्रो का काम जोरों पर है जिसके कई जगहों पर रूट बदला रहेगा। आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय 1 के पास मेट्रों का काम चलते के कारण यहां से आने—जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते यहां से रूट डायवर्ट किया गया है। प्रेस कॉमप्लेक्स से एसबीआई SBI  तिराहा तक एक तरफ सड़क बंद रहेगी।

Advertisment

ये रहेगा नया रूट —
प्रेस कॉमप्लेक्स से एसबीआई तिराहा तक एक तरफ सड़क बंद रहेगी।
इसके लिए एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी भी दी गई है। जिसके अनुसार बुधवार 26 अक्टूबर यानि आज से 11 नवंबर तक यातायात परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों को असुविधा न हो इससे बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

रूट ऐसे होगा डायवर्ट —
सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाली सभी वाहन में मैदा मिल, इनकम टैक्स चौराहा, एसबीआई तिराहा, प्रेस कॉमप्लेक्स तिराहा के सामने से एकांगी मार्ग का उपयोग कर पाएंगे।

एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एमपी नगर प्रेस कंपलेक्स तिराहा, बीएसएनल ऑफिस, ईओडब्ल्यू ऑफिस, राजस्व राहत भवन तिराहा, केंद्रीय विद्यालय, इनकम टैक्स, ऑफिस तिराहे से सुभाष नगर की ओर जाएंगे।

Advertisment

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर —
अगर आपको किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके अनुसार 0755 2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।

publive-image

bhopal news mp metro Bhopal Root Divert : metro root divert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें