Bhopal Rojgar Mela 2023: राजधानी भोपाल में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है।यह मेला शासकीय संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में 19 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा।
यह मेला विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से उत्तीर्ण हुए युवक और युवतियों को प्लेसमेंट ड्राइव के तहत रोजगार दिया जाएगा।
इन प्लेसमेंट्स के अंतर्गत नियमित आधार पर 14 हजार 521 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
आईटीआई के प्राचार्य ने दी जानकारी
भोपाल शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भोपाल के प्राचार्य श्रीकांत गोलाईत ने बताया कि शासकीय संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में 19 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से रोजगार मेला आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि आईटीआई की ट्रेड फिटर, इलेक्ट्रीशियन और इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक वर्ष 2022 एवं 2023 के उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आईटीसी कंपनी लिमिटेड बडियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया सीहोर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया है।
ये भी पढ़ें: