Advertisment

भोपाल में ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश: रोहित नगर में नकाबपोश बदमाश ने की फायरिंग, ज्वैलर घायल, बदमाश को दबोचा

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Rohit Nagar Jewellery Shop Robbery Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर सोमवार दोपहर बदमाशों ने लूट का प्रयास किया

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Robbery Case:

Bhopal Robbery Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर सोमवार दोपहर बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। एक नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। दुकान मालिक ने चेहरे से कपड़ा हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और फायर कर दिया। इसके बाद ज्वैलरी संचालक के साथ मारपीट की।

Advertisment

ज्वैलर ने ही बदमाश को दबोचा

[caption id="attachment_782507" align="alignnone" width="1006"]publive-image ज्वैलरी शॉप में लूट के प्रयास का आरोपी ( लाल घेरे में)।[/caption]

ज्वैलर मनोज जैन ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी का जमकर सामना किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक फरियादी मनोज जैन को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अन्य व्यापारी भी थाने आए हैं। शिकायत दर्ज की गई है।

बदमाश फायर कर बोला- ज्वैलरी मुझे सौंप दो

जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज जैन अक्षांश ज्वैलर्स नाम से रोहित नगर में शॉप का संचालन करते हैं और विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया में रहते हैं। दोपहर 12 बजे उन्होंने शॉप खोली थी। उनके साथ एक अन्य कर्मचारी भी दुकान में मौजूद था।

Advertisment

.... तो बदमाश ने किया फायर

दोपहर एक बजे के आसपास एक युवक चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए दुकान में पहुंचा। उसने ज्वैलर से सोने चेन दिखाने को कहा। मनोज ने मुंह से कपड़ा हटाने की बात कही, इसके बाद आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और ज्वैलरी सौंपने की बात कही, मनोज जैन के विरोध करने पर आरोपी ने हवा में एक फायर कर दिया। इसके बाद नाक पर पिस्टल की बट मार दी। जिससे मनोज जैन के खून बहने लगा। खून देखकर मनोज को गुस्सा आ गया और

भोपाल में नर्सिंग छात्राओं का एक्सीडेंट: चर्च से लौटते समय स्कूटी डिवाडर से टकराई, एक स्टूडेंट की मौत, दो घायल

Bhopal Girls Road Accident

Bhopal Road Accident: भोपाल में रविवार को नर्सिंग छात्रों की स्कूटी डिवाइड से टकरा गई। जिससे एक छात्रा की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं का इलाज चल रहा है। तीनों छात्राएं रविवार रात चर्च से प्रेयर कर लौट रही थीं। इसी दौरान जेल रोड पर हादसा हुआ। मृतक छात्रा चिरायु मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थी। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। तीनों छात्राओं को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Bhopal Crime News Bhopal Robbery Case Rohit Nagar Jewellery Shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें