Advertisment

भोपाल में एक बार फिर लूट: एक सप्ताह में तीसरी वारदात, शाहजहानाबाद में व्यापारी से धारदार हथियार से हमला कर 45 हजार लूटे

Bhopal Robbery News: भोपाल में लूट की बड़ी वारदात, शाहजहानाबाद में व्यापारी से धारदार हथियार से हमला कर ₹45 हजार और दस्तावेज लूटे। पुलिस जांच में जुटी, नागरिकों में डर।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Robbery News

Bhopal Robbery News

Bhopal Robbery News: राजधानी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की बड़ी घटना सामने आई है। ईदगाह हिल्स निवासी व्यापारी राजेश अठवानी पर बाइक सवार 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर ₹45,000 नकद और जरूरी दस्तावेज लूट लिए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि फिलहाल वह घर आ चुका है।

Advertisment

घटना कैसे और कहां हुई?

यह वारदात शाहजहानाबाद स्थित कैंब्रिज स्कूल के सामने उस समय हुई जब व्यापारी राजेश अठवानी, घोड़ा नक्काश स्थित अपनी दुकान बंद कर स्टेट बैंक चौराहा से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल व्यापारी से लगभग 45,000 रुपये नकद और दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया गया।

[caption id="attachment_829645" align="alignnone" width="1095"]Shahjahanabad robbery Shahjahanabad robbery[/caption]

गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती

हमले (Bhopal News) में घायल राजेश अठवानी को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उन्हें 8 से 9 टांके लगे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह घर आ चुका है।

Advertisment

राजेश के परिजनों के मुताबिक, कुछ समय पहले उनके भाई पर भी इसी तरह का हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत हनुमानगंज थाने में दर्ज की गई थी। इससे शक जताया जा रहा है कि यह कोई सुनियोजित गिरोह हो सकता है, जो व्यापारियों को निशाना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:  Onion Price Crash: MP की मंडियों में प्याज की कीमतें 250 रुपये क्विंटल तक गिरीं, किसान बोले- लागत भी नहीं निकल रही

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला (Bhopal News) दर्ज कर CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बता दें, पिछले एक सप्ताह में यह राजधानी की तीसरी बड़ी लूट है। लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Weather Update: पूरे मई बारिश के बाद जून में भी 25 जिलों में अलर्ट, जानिए 1 से 4 जून तक कैसा रहेगा मौसम

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal police Bhopal Crime News bhopal robbery bhopal robbery news Shahjahanabad robbery Attack on businessman Sharp weapon attack Rajesh Athwani robbery Protection of businessmen Bhopal crime update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें