/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-Route-Divert.webp)
Bhopal Route Divert
Bhopal Route Divert: भोपाल में आज यूथ कांग्रेस CM हाउस का घेराव करेगी, जिसके चलते रंगमहल चौराहा से लेकर रोशनपुरा चौराहा तक GTB कॉम्प्लेक्स के सामने का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए ये रास्ते 10 से ही बंद कर दिए जाएंगे।
इस रास्ते पर एक तरफ प्रदर्शनकारी तो दूसरी तरफ पुलिस बल तैनात रहेगा। जहांगीराबाद से रोशनपुरा होकर आने वाले परिमिशन प्राप्त सभी व्यवसायिक वाहन और सिटी बसें आदि रोशनपुरा चौराहा, TT क्रास होकर अटल पथ होकर आ-जा सकेंगे। यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चल सकता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829392152775791093
ये रास्ते किए बंद
आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों के सीएम हाउस के घेराव के लिए जाने की बात के बाद कुछ रास्ते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही बंद कर दिए जाएंगे। रंगमहल चौराहा से लेकर रोशनपुरा चौराहा तक GTB कॉम्प्लेक्स के सामने का रास्ते पर एक तरफ प्रदर्शनकारी तो दूसरी तरफ पुलिस बल होगा।
इसके चलते जहांगीराबाद से रोशनपुरा होकर आने वाले अनुमति प्राप्त सभी व्यावसायिक वाहन, सिटी बस आदि वाहन रोशनपुरा चौराहा, टीटी क्रास होकर अटल पथ होकर आ-जा सकेंगे। प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चलने की संभावना है।
इन जगहों पर की गई बैरिकेडिंग
ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के वाहन पार्किग की व्यवस्था टीटीनगर पार्किग, एमएलए रेस्ट हाउस और टीटी नगर दशहरा मैदान की गई है। इन रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इस दौरान भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क आदि चौराहा/तिराहा पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां तत्काल आम ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
ट्रैफिक जाम या ट्रैफिक से संबधित अन्य समस्या होने पर लोग ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किडनैपर और बच्चे का ऐसा लगाव: अपनी मां के पास जाने को नहीं हुआ तैयार, देखने वाले रह दंग; जानें पूरी कहानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें