/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Bhopal-Road-Accident-2.jpg)
भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र के Bhopal Road Accident भोपाल-रायसेन हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ईटों से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हुई। वहीं घायल हो एबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बिलखिरिया पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बिलखिरिया पुलिस ने बताया ​कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
विवाह समारोह में शामिल होने आ रहा था
बताया जा रहा है कि हादसे में 17 वर्षीय नीरज कुर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, नीरज कुर्मी पिता हाकम सिंह विदिशा पूरनपुरा में रहता था। वह अपने परिचित शंकर शर्मा (23) पिता नंद किशोर के साथ गुरुवार सुबह विदिशा से भोपाल एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहा था। बाइक शंकर चला रहा था। नीरज पीछे बैठा था। शंकर भी पुरनपुरा में ही रहता है। सुबह करीब 10 बजे बाइक से दोनों बिलखिरिया गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही ईटों से भरे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे नीरज गाड़ी की चपेट में आ गया और शंकर भी घायल हो गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें