Advertisment

Bhopal Road Accident : भोपाल-रायसेन हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, ईटों से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

बिलखिरिया थाना क्षेत्र के Bhopal Road Accident भोपाल-रायसेन हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है।

author-image
Bansal News
Bhopal Road Accident : भोपाल-रायसेन हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, ईटों से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र के Bhopal Road Accident भोपाल-रायसेन हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ईटों से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हुई। वहीं घायल हो एबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

उधर हादसे की जानकारी मिलते ही बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बिलखिरिया पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बिलखिरिया पुलिस ने बताया ​कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

विवाह समारोह में शामिल होने आ रहा था
बताया जा रहा है कि हादसे में 17 वर्षीय नीरज कुर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, नीरज कुर्मी पिता हाकम सिंह विदिशा पूरनपुरा में रहता था। वह अपने परिचित शंकर शर्मा (23) पिता नंद किशोर के साथ गुरुवार सुबह विदिशा से भोपाल एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहा था। बाइक शंकर चला रहा था। नीरज पीछे बैठा था। शंकर भी पुरनपुरा में ही रहता है। सुबह करीब 10 बजे बाइक से दोनों बिलखिरिया गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही ईटों से भरे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे नीरज गाड़ी की चपेट में आ गया और शंकर भी घायल हो गया।

arrested accident Ambulance bike truck driver Bhopal road accident Bhopal-Raisen Highway Bilkhiria police Bilkhiria police said Bilkhiria police station investigatin registered against rider
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें