भोपाल। गुरुवार रात जेल रोड़ पहाड़ी पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आपको बता दें हुआ यूं कि बुलेट सवार दो युवक ढ़लान पर आते समय डिवाइटर से टकरा गई थी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
अरेरा हिल्स पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों युवकों के पास मिले दस्तावेज के आधार पर पता चला है कि दोनों युवक जबलपुर के हैं। रोड़ पहाड़ी से कंट्रोल रूम की तरफ ढ़लान पर उतरते हुए ये भीषण हादसा हुआ है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसके होश आने पर घटना की मुख्य वजह पता की जा सकेगी। मृत युवक और घायल के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।