/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Accident-News.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में भीषण सड़क हादसा
आपस में टकराए तीन वाहन
3 की मौत, एक दर्जन घायल
Bhopal Accident News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि राजाभोज एयरपोर्ट रोड के पास तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया।
वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804731875522429383
हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट रोड (Bhopal Accident News) पर तीन वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Bhopal-Accident-News-1-859x483.webp)
हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ था। दरअसल, भोपाल में आज भी खुली जीप में घूमने का शौक रखते हैं और तेज रफ्तार में भगाते हैं। इस हादसे की वजह भी तेज रफ्तार बताई जा रही है। तेज रफ्तार जीप ने एसयूवी कार को ओवरटेक किया। इसी बीच कार अनियंत्रित होते हुए आपसे में टकरा गईं।
ये खबर भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप के बीच आया मानसून: भोपाल-इंदौर समेत 27 जिलों में मानसून की एंट्री, रात तक कभी भी हो सकती है तेज बारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us