भोपाल। Bhopal RKMP Railway Station Platform Number Change मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन रानी कमलापति से आज 31 मार्च और 1 अप्रैल को यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जहां पर आज करीबन 12 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर में बदलाव किया गया है। जिसमें शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पंजाब मेल, दुरंतो और अहमदाबाद बरौनी आदि जैसी ट्रेनें आती है।
देखिए इन ट्रेनों के बदल गए प्लेटफॉर्म
- 31 मार्च को 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल को 12155 भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-5 से जाएगी।
- 31 मार्च को 12192 जबलपुर निजामउद्दीन सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-4 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल को 12751 जम्मू तवी हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च को 12285 हजरत निजाउद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म -1 की बजाय प्लेटफॉर्म-2 से जाएगी।
- 1 अप्रैल को 12269 चैन्न्ई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म -1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल 18234 नर्मदा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल 22192 इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 1 अप्रैल को 12161 लश्कर सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च को 20845 बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल को 12137 पंजाब मेल प्लेटफॉर्म-1 की बजाय प्लेटफॉर्म-3 से जाएगी।
- 31 मार्च व 1 अप्रैल को 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म -3 से जाएगी।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सभी एंट्री बंद
आपको बताते चलें कि, पीएम का पूरा कार्यक्रम प्लेटफॉर्म -1 पर ही होगा। इसके अलावा 1 अप्रैल को यात्रियों को सिर्फ प्लेटफॉर्म 5 से ही एंट्री दी जाएगी। प्लेटफॉर्म 1 की तरफ से सभी एंट्रीज बंद रहेंगी। बताया जा रहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वह लगभग 3:15 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन दिनों तैयारियों के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।