/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Riya-Death.webp)
हाइलाइट्स
रिया की मौत में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर शक
एफएसएल जांच के लिए भेजी गई 315 बोर राइफल
पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
Ria Rajak Death Case Update: कोलार थाना क्षेत्र के शशि हाइटेक सिटी, राजहर्ष कॉलोनी में 10 साल की मासूम रिया रजक की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। यह फायरिंग दशहरे (Dussehra) के दिन की गई थी। अब पुलिस जांच में एक बड़ा सुराग मिला है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975436776413302877
रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने की थी फायरिंग
जांच में सामने आया है कि दानिश कुंज-4 में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी श्यामलाल यादव के बेटे ने दशहरे के दिन 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायर (Celebratory Fire) किया था। पुलिस के मुताबिक, जिस समय यादव के बेटे ने फायर की और जिस वक्त रिया को गोली लगी, दोनों का समय एक ही था। इससे पुलिस को शक है कि बच्ची की मौत इसी राइफल से चली गोली से हुई है।
फिलहाल पुलिस ने यादव की राइफल जब्त कर ली है और उसे एफएसएल (FSL) लैब सागर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो सकेगा कि रिया को लगी गोली उसी हथियार से चली थी या नहीं।
पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट
पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए क्राइम सीन (Crime Scene) को रीक्रिएट कर रही है ताकि गोली चलने की दिशा और रेंज का सही अंदाजा लगाया जा सके। जांच टीम ने उस इलाके के करीब 5 किलोमीटर के दायरे में दिशा और एंगल का अध्ययन किया है जहां से गोली चलने की आशंका है। इसके अलावा, कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
रिया की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) में यह पुष्टि हुई कि उसकी मौत 315 बोर की राइफल से चली गोली से हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गोली हर्ष फायरिंग के दौरान हवा में चली थी और संभवत: ‘यू शेप’ में लौटकर आई। हवा के रुख में बदलाव के कारण गोली का एंगल बदल गया और वह रिया के शरीर में हल्के तिरछे तरीके से घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
BJP Leader Viral Video: ग्वालियर में बीजेपी नेता का महिला को धमकाने वाला वीडियो वायरल, रेप केस दर्ज होने के बाद फरार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BJP-Leader-Viral-Video.webp)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में भाजपा नेता मुक्तेश जैन एक महिला को धमकाते हुए नजर आ रहा है। वह महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देता है और कहता है, “मेरा नाम भी मुक्तेश नहीं अगर ऐसा न किया तो।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें