Advertisment

RGPV Scam: ED ने पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार सहित बैंक अफसरों की संपत्ति की कुर्क, कब्जे में ली 10.77 करोड़ की प्राॅपर्टी

Bhopal RGPV Scam ED seizes property Former Vice Chancellor Registrar: भोपाल में RGPV घोटाले में ईडी ने पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और बैंक अधिकारियों की ₹10.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।

author-image
Shashank Kumar
RGPV Scam ED Action

पूर्व कुलपति सुनील कुमार और रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा

RGPV Scam ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए ₹19.48 करोड़ के घोटाले (RGPV Scam) में शामिल आरोपियों की ₹10.77 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। इस मामले में पूर्व कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत, पूर्व वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा समेत कई अन्य अधिकारी और बैंक अफसर शामिल हैं।

Advertisment

ईडी ने 10.77 रुपये करोड़ की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत कार्रवाई की है। जांच एजेंसी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में अचल संपत्तियां, बैंक बैलेंस, और निवेश शामिल हैं। यह कार्रवाई भोपाल के गांधी नगर थाने में दर्ज FIR के आधार पर की गई थी।

[caption id="attachment_778224" align="alignnone" width="1075"]RGPV Scam RGPV[/caption]

1.67 करोड़ की ज्वेलरी, बैंक बैलेंस और म्यूचुअल फंड पहले ही फ्रीज

ईडी की जांच में यह सामने आया है कि RGPV अधिकारियों और बैंक अफसरों ने विश्वविद्यालय के ₹19.48 करोड़ के फंड की हेराफेरी कर उसे निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया। इससे पहले, ईडी ने ₹1.67 करोड़ मूल्य की ज्वेलरी, म्यूचुअल फंड और बैंक बैलेंस भी फ्रीज कर दिए थे।

Advertisment

शैलेंद्र पसारी की भी ₹57.96 लाख की संपत्ति कुर्क

ईडी ने जबलपुर के शैलेंद्र पसारी के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। पीएमएलए, 2002 के तहत उनकी ₹57.96 लाख की चल-अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।

शैलेंद्र पसारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत CBI-ACB जबलपुर ने FIR दर्ज की थी। CBI जांच में पाया गया कि उन्होंने 1.30 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की थी।

ये भी पढ़ें:  अपने अस्तिव की लड़ाई लड़ रही बेतवा नदी, जंगलों की कटाई से जल संकट का खतरा, जानें सूखने के मुख्य कारण

Advertisment

72.97 लाख नकद बरामद, फिक्स्ड डिपॉजिट में बड़ा निवेश

ईडी जांच में यह भी सामने आया कि शैलेंद्र पसारी ने बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए बड़ी मात्रा में काला धन जमा किया। CBI ने उनकी और उनकी पत्नी ज्योति पसारी की संपत्तियों की जांच के दौरान ₹72.97 लाख नकद बरामद किए थे।

ईडी की कार्रवाई जारी, आगे और गिरफ्तारियां संभव

ईडी ने संकेत दिए हैं कि RGPV घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जांच एजेंसी अब घोटाले से जुड़े अन्य सरकारी और निजी अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:   इंदौर में भूमिगत मेट्रो को मिली हरी झंडी, 2191 करोड़ की परियोजना से Tata-HCC बनाएगी 7 अंडर ग्राउंड स्टेशन

Advertisment
Breaking News cbi bhopal news MP news Black money money laundering Corruption Case ED action RGPV scam ED Seizure Financial Fraud Higher Education Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें