Advertisment

BHOPAL RGPV FIRE: कॉलेज में लगी भीषड़ आग,पहुंचा बचाव दल

BHOPAL RGPV FIRE: कॉलेज में लगी भीषड़ आग,पहुंचा बचाव दल...BHOPAL RGPV FIRE: A huge fire broke out in the college, the rescue team reached

author-image
Gourav Sharma
BHOPAL RGPV FIRE: कॉलेज में लगी भीषड़ आग,पहुंचा बचाव दल

BHOPAL:भोपाल में आज  सुबह से ही आगजनी की घटना सामने आई हैं। दरअसल दोपहर में इसी क्षेत्र में एक गोदाम में आग लग गई थी। इस फर्नीचर गोदाम मेंआगजनी घटना में काबू पाए ​कुछ ही देर ही हुए थे कि, गांधी नगर में दूसरी आगजनी का मामला सामने आया गया है।
बताया जा रहा है कि आरजीवीपी कॉलेज में भीषण आग लग गई है।आरजीवीपी कॉलेज न्यू जेल रोड पर स्थित है। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है। फयर फाइटर पंकज यादव आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।आपको बता दें सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है। घटना तत्काल की है।वहीं पुलिस का कहना है ​कि आग (BHOPAL RGPV FIRE) लगने की जानकारी मिली है।हम जांच के बाद ही आग के कारणों के बारे में बता सकेंगे।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें