MP Bhopal Lokayukta Raid: बीते दिन भोपाल में रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर पड़े लोकायुक्त के छापे में नए खुलासे हो रहे हैं। 6 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने रेड डालकर 90 करोड़ से अधिक के दस्तावेज जब्त किए थे। ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक यहां पर एक-एक किलो सोना- चांदी सहित 12 लाख रुपए कैश बरामत हो चुके हैं।
एक-एक किलो सोना और चांदी बरामत
ताज अपडेट के अनुसार लोकायुक्त की टीम को अभी तक एक किलो सोना, एक किलो चांदी, 12 लाख कैश बरामद हुए हैं। यहां जो गोल्ड ज्वेलरी बरामद की गई है उसकी कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है।
टीम को कार्रवाई में करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा 4 लग्जरी कार और 5 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से पिस्टल भी मिली। टीम को कैश गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: सावधान, ये है ठगी का नया तरीका: आपको भी मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली
रियल स्टेट और ब्याज कारोबार से भी जुड़े तार
अभी तक जो ताजा अपडेट सामने आ रही है उसके अनुसार टीम की कार्रवाई रात 1 बजे तक चली थी। यहां से प्राप्त दस्तावेज में 10 से ज्यादा दुकानें, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट निकलकर सामने आया है। रियल स्टेट और ब्याज कारोबार से भी इनके तार जुड़े हैं।
बुधवार को हुई थी छापेमारी
बुधवार सुबह भोपाल में सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकि शिक्षा विभाग के रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें टीम को अब तक 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।
6 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
आपको बता दें बुधवार सुबह रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्रवाई की गई थी।
जिसमें रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले, गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल, मैरिज गार्डन समेत कुल 6 ठिकानों पर रेड की गई।
टीम को अब तक 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिल चुके हैं।
टीम को मिली थी जानकारी
आपको बता दें रमेश हिंगोरानी सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकी शिक्षा विभाग में जूनियर ऑडिटर पद से रिटायर हुए थे।
भ्रष्टाचार और आय से अधिक अर्जित करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में निवेश की जानकारी लोकायुक्त को मिली थी। आपको बता दें कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी भी मिली थी।
यह भी पढ़ें: Surya Gochar: तुला में सूर्य का गोचर आज, कर्क, मीन, वृश्चिक राशि वाले रहें सतर्क, किसे होगा धन लाभ
हिंगोरानी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के साथ उनके बेटों पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप है। उनके दोनों बेटे योगेश और नीलेश गांधी नगर में करोड़ों की सरकारी जमनी को हेराफेरी कर बेच रहे हैं। ऐसे आरोप दोनों पर हैं।
गौरतलब है कि रमेश हिंगोरानी का एक मैरिज गार्डन भी दो साल पहले प्रशासन ने तोड़ा था। उस दौरान भी अधिकारियों का कहना था कि ये मैरिज गार्डन सरकारी जमीन पर बना था।
समिति के नाम पर बेटों को दे रहे मोटा वेतन
छापेमारी में ये बात भी सामने आई है कि रमेश हिंगोरानी शासकीय कर्मचारी के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं ऐसे में उन्हें लाभ के पद का अधिकार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद रमेश ने अपने दोनों बेटों को बिना किसी योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बनाया था।
जिसका नाम सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ एजुकेशन सोसाइटी है। इस सोसायटी क नाम पर तीन स्कूल संचालित किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:
सावधान…आपको भी मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट