Advertisment

Bhopal News: MCU कुलगुरु ने कहा- AI का उपयोग लोकमंगल के लिए करें, 24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान, संजय जैन भी सम्मानित

Bhopal News: MCU भोपाल के कुलपति विजय मनोहर तिवारी ने कहा, AI का प्रयोग लोकमंगल के लिए होना चाहिए। PRSI के कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने समझदारी से एआई उपयोग की जरूरत बताई। किताब विमोचन व सम्मान समारोह भी हुआ।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

हाइलाइट्स

  • PRSI ने AI पर आयोजित किया व्याख्यान
  •  24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान
  • PRO संजय जैन  को लोक संपर्क सम्मान
Advertisment

Bhopal News: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society of India - PRSI) भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित "रिस्पांसिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : रोल ऑफ पब्लिक रिलेशन" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई का प्रयोग लोकमंगल की भावना से किया जाए। कार्यक्रम में 24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान और जनसंपर्क अधिकारी संजय जैन को लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित किया गया।

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी (Vijay Manohar Tiwari) ने कहा कि आज समाज के कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) का उपयोग हो रहा है लेकिन इसका नियंत्रण हमारे ही हाथ में है। हमें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई का प्रयोग लोकमंगल की भावना से किया जाए।

[caption id="attachment_799820" align="alignnone" width="974"]publive-image पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर ने सम्मान समारोह भी आयोजित किया।[/caption]

Advertisment

रविवार, 20 अप्रैल को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society of India - PRSI) भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित "रिस्पांसिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : रोल ऑफ पब्लिक रिलेशन" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कुलगुरु तिवारी ने यह भी कहा

विशेष अतिथि के रूप में MCU के कुलगुरु तिवारी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अब खेती-किसानी में भी एआई की मदद ली जा रही है, जिससे पेड़ों के व्यवहार को समझना आसान हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एआई हमारे द्वारा दिए गए कंटेंट पर काम करता है, इसलिए कंटेंट की गुणवत्ता और उद्देश्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एआई का समझदारी से उपयोग की जरूरत : गिरिजा शंकर

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर (Girija Shankar) ने कहा कि जब टेलीविजन आया तो कहा गया अखबार बंद हो जाएंगे, गूगल आया तो टीवी-रेडियो खत्म होने की बात हुई, लेकिन सब अस्तित्व में हैं। उसी तरह एआई से भी डरने की नहीं, समझदारी से उपयोग करने की जरूरत है।

Advertisment

'एआई को बनाएं सहायक, न हों इसके गुलाम'

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना कुमारी (Dr. Archana Kumari) ने कहा कि हमें एआई को अपने विवेक से संचालित करना होगा, न कि इसके गुलाम बन जाना चाहिए। खबरों के उपयोग में डेटा की विविधता और संतुलन जरूरी है ताकि एकतरफा नैरेटिव न बने।

रेखा खान और एसपी सिंह ने दी उपयोग में सावधानी की सलाह

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रेखा खान (Rekha Khan) ने भी एआई के प्रयोग में सतर्कता बरतने की सलाह दी। पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह (SP Singh) ने भी अपने विचार साझा किए।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में 21 अप्रैल को 6 घंटे बिजली कटौती: दानिशकुंज, न्यू मार्केट-रायसेन रोड समेत 60 इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

Advertisment

पुस्तक विमोचन और महिलाओं का सम्मान

इस मौके पर युवा पत्रकार एवं पीआरएसआई भोपाल के कोषाध्यक्ष केके शुक्ला (KK Shukla) की पुस्तक "डिजिटल जर्नलिज्म" (Digital Journalism) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान और जनसंपर्क में योगदान के लिए संजय जैन (Sanjay Jain) को लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी (Mahesh Soni) और आभार कुलसचिव अविनाश बाजपेई ने माना।

MPL सिंधिया कप में उतरेगी बुंदेलखंड बुल्स: क्षेत्र के क्रिकेटर्स को मिलेगा सुनहरा अवसर, टीमों के चयन का शेड्यूल भी तय

MPL Sindhiya Cup 2025

MPL Sindhiya Cup 2025: मध्यप्रदेश लीग (MPL ) सिंधिया कप 2025 के आयोजन में बुंदेलखंड बुल्स की टीम हिस्सा लेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। टीम को बड़ा प्रायोजक और मालिक मिल गया है। इस टीम के मालिक रोहित वाधवा हैं। बुंदेलखंड बुल्स (Bundelkhand Bulls ) की मेंस और विमेंस दोनों टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news AI in public relations Vijay Manohar Tiwari AI MCU AI seminar PRSI Bhopal AI event Responsible AI use India Artificial Intelligence lecture Digital Journalism book KK Shukla journalist Lok Sampark Samman 2025 AI and media PRSI Bhopal event
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें