हाइलाइट्स
- रवींद्र भवन की पार्किंग में रेप मामले में नया मोड़ आया
- मऊगंज की रहने वाली नाबालिग ने बयान बदल लिया है
- आरोपी ने वीडियो जारी कर मामले को झूठा बताया था
Bhopal Rape Case: मध्यप्रदेश के भोपाल के रवींद्र भवन की पार्किंग में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया आया है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने दावा किया है कि लड़की ने किसी और के कहने पर आरोप लगाए थे। इस मामले में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर रेप का आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में लड़की ने अपना बयान बदल दिया है। यह घटना भोपाल में हुई थी, लेकिन मामला मऊगंज थाने में दर्ज किया गया था। अब मऊगंज थाना पुलिस ने इस मामले को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में स्थानांतरित कर दिया है।
आरोपी ने वीडियो में कहा- जांच से सत्य सामने आ जाएगा
पूरे मामले में आरोपी भगवान सिंह राजपूत का सोमवार, 3 मार्च को वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि मऊंगज थाने में दर्ज FIR में घटना का जो समय बताया गया है। वह घटना की सच्चाई खुद बयां कर रहा है। वीडियो में उन्होंने 30 जनवरी 2025 का अपना पूरा रुटीन बताया और कहा कि इन स्थानों के वीडियो फुटेज मंगाकर मामले की जांच की जा सकती है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।
आरोपी ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया
भगवान सिंह ने कहा कि मैं एक सामाजिक, आर.टी.आई , व्हिसल-ब्लोअर कार्यकर्ता हूं। इसलिए देशहित, समाजहित, जनता से जुड़े हुए विषय उठाते रहता हूं एवं उनके समाधान के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराने का अपना नैतिक कर्तव्य भी निभाता हूं।
‘छवि धूमिल करने का षडयंत्र’
उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेते हुए बताया कि मैंने इन लोगों के खिलाफ शिकायतें की हैं। मेरी अनेक शिकायतों पर शासन-प्रशासन ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की है। इस तरह के लोग मुझे परेशान करने, प्रताड़ित करने एवं मेरी छवि का धूमिल करने के लिए षड्यंत्र और कुत्सित कृत्य कर रहे हैं
‘दलित लड़की को टूल किट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा’
उन्होंने बताया कि षड्यंत्रकारियों द्वारा दलित लड़की को टूल किट की तरह उपयोग कर मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है। इसकी बड़े स्तर से जांच होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP में कर्मचारियों का हल्लाबोल: इन मांगों को लेकर किया सुंदरकांड का पाठ, भगवान को सौंपा मांगपत्र.!
क्या है पूरा मामला ?
मऊगंज की रहने वाली 15 साल की नाबालिग पिता के साथ रवींद्र भवन के लोकरंग उत्सव में दुकान लगाने आई थी। जहां उसके पिता के पहचान के दो लोग आए और उसे अपने साथ पार्किंग में लेकर गए और रेप किया। घटना के बाद नाबालिग अपने पिता के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। यह भी बताया गया कि घटना के बाद जब नाबालिग के परिजन उसे लेकर श्यामला हिल्स थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद परिजन ने मऊगंज जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। ऐसा मऊगंज थाने में दर्ज FIR में बताया गया। घटना की तारीख 30 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे की बताई गई है, जबकि आरोपी भगवान सिंह ने इस दिन का अपना पूरा रूटीन बताया है और घटना को झूठा बताते हुए कहा कि माफिया किस्म के कुछ लोग उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर भोपाल और डीजीपी से मामले की बारीकी से जां की मांग की है। हालांकि, मामले के एक महीने बाद नाबालिग ने बयान बदल दिए हैं और कहा कि किसी और के कहने पर उसने ये आरोप लगाए थे। आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत का वीडियाे सामने मामले संदिग्ध हो गया था। नाबालिग के बयान के बाद अब देखना है कि पुलिस उन षडयंत्रकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
इंदौर में बवाल: छेड़छाड़ के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद; देखें वीडियो
Indore Building Attack: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के कैप्सटाउन इलाके में 100 से अधिक लोगों के एक समूह ने एक बिल्डिंग पर हमला किया और छेड़छाड़ के आरोप में मारपीट की। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों (Indore Building Attack) की भीड़ को बिल्डिंग में प्रवेश करते हुए और लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…