Advertisment

भोपाल के रवींद्र भवन पार्किंग में नाबालिग से रेप: मऊगंज में FIR, आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा- षडयंत्र कर फंसाया जा रहा

Bhopal Ravindra Bhavan Rape Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन की पार्किंग में एक महीने पुराने रेप केस में आरोपी ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। अब आरोपी भगवान सिंह राजपूत ने वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता हूं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Ravindra Bhavan Rape Case

हाइलाइट्स

  • भाेपाल के रवींद्र भवन की पार्किंग में रेप का मामला
  • आरोपी ने वीडियो जारी कर दी सफाई
  • आरोपी ने कहा- मैं बेगुनाह, षडयंत्र कर फंसाया जा रहा
Advertisment

Bhopal Ravindra Bhavan Rape Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन की पार्किंग में एक महीने पुराने रेप केस में आरोपी ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है, जबकि FIR मऊगंज थाने में दर्ज की गई। अब आरोपी भगवान सिंह राजपूत ने वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता हूं। मुझे षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। आरोपी के वीडियो के बाद मामला एक बार फिर गर्माया हुआ है। जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1896558345055875254

आरोपी ने वीडियो में कहा- जांच से सत्य सामने आ जाएगा

पूरे मामले में आरोपी भगवान सिंह राजपूत का सोमवार, 3 मार्च को वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि मऊंगज थाने में दर्ज FIR में घटना का जो समय बताया गया है। वह घटना की सच्चाई खुद बयां कर रहा है। वीडियो में उन्होंने 30 जनवरी 2025 का अपना पूरा रुटीन बताया और कहा कि इन स्थानों के वीडियो फुटेज मंगाकर मामले की जांच की जा सकती है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।

आरोपी ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया

भगवान सिंह ने कहा कि मैं एक सामाजिक, आर.टी.आई , व्हिसल-ब्लोअर कार्यकर्ता हूं। इसलिए देशहित, समाजहित, जनता से जुड़े हुए विषय उठाते रहता हूं एवं उनके समाधान के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराने का अपना नैतिक कर्तव्य भी निभाता हूं।

Advertisment

'छवि धूमिल करने का षडयंत्र'

उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेते हुए बताया कि मैंने इन लोगों के खिलाफ शिकायतें की हैं। मेरी अनेक शिकायतों पर शासन-प्रशासन ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की है। इस तरह के लोग मुझे परेशान करने, प्रताड़ित करने एवं मेरी छवि का धूमिल करने के लिए षड्यंत्र और कुत्सित कृत्य कर रहे हैं

'दलित लड़की को टूल किट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा'

उन्होंने बताया कि षड्यंत्रकारियों द्वारा दलित लड़की को टूल किट की तरह उपयोग कर मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है। इसकी बड़े स्तर से जांच होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP के मंत्री ने लिया बड़ा संकल्प: पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम, ऊर्जा मंत्री बोले- बिजली की भी होगी बचत

Advertisment

क्या है पूरा मामला ?

मऊगंज की रहने वाली 15 साल की नाबालिग पिता के साथ रवींद्र भवन के लोकरंग उत्सव में दुकान लगाने आई थी। जहां उसके पिता के पहचान के दो लोग आए और उसे अपने साथ पार्किंग में लेकर गए और रेप किया। घटना के बाद नाबालिग अपने पिता के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। यह भी बताया गया कि घटना के बाद जब नाबालिग के परिजन उसे लेकर श्यामला हिल्स थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद परेशान परिजन ने मऊगंज जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। ऐसा मऊगंज थाने में दर्ज FIR में बताया गया। घटना की तारीख 30 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे की बताई गई है, जबकि आरोपी भगवान सिंह ने इस दिन का अपना पूरा रूटीन बताया है और घटना को झूठा बताते हुए कहा कि माफिया किस्म के कुछ लोग उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर भोपाल और डीजीपी से मामले की बारीकी से जां की मांग की है।

कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत: 3 दिन में MP-UP, गुजरात के भक्तों की गई जान, प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए थे

Kubereshwar Dham Tragedy

Kubereshwar Dham Tragedy: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक महिला गुजरात की रहने वाली थी। यहां तीन दिन में यह तीसरी मौत की घटना है। इससे पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु दम तोड़ चुके हैं। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में सोमवार, 3 मार्च को कथा का अंतिम दिन है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
bhopal news MP news Bhopal Minor Rape Case Bhopal Rape Case Ravindra Bhavan Rape Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें