Mp News: दो दिन पहले एमपी (Mp) के अलग-अलग शहरों में लगे गद्दार वाले पोस्टर पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी (BJP) और बजरंगल दल पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक्स (X) पर पोस्टर कर बीजेपी-बजरंग दल के लोगों के नाम लिखकर पूछा है कि गद्दार कौन है? उन्होंने ये भी लिखा है कि ये ISI की जासूसी करने वाले लोग है!
दो दिन पहले लगाए थे दिग्विजय सिंह गद्दार वाले पोस्टर
दो दिन पहले भाजयुमो (BJYM) द्वारा वक्फ बिल का विरोध करने पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर लगाए थे। ये पोस्टर भोपाल (Bhopal) और रतलाम (Ratlam) सहित एमपी के अलग-अलग शहरों में देखे गए। इसमें लिखा था कि वक्फ बिल (Waqf Bill) का विरोध करने वाले धर्म और वतन के गद्दार है दिग्विजय सिंह!
बीजेपी-आरएसएस पर सवाल उठाए
रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिखकर उन्हें ISI के लिए जासूसी करने वाला बताया। आगे ये भी लिखा कि ये लोग बीजेपी-बजरंग दल के लोग हैं। ऐसे लोगों को क्या कहा जाए। उन्होंने बीजेपी-आरएसएस (RSS) पर भी सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें: Digvijay Singh Poster: रतलाम में Waqf Bill के विरोध पर पोस्टर वॉर, भाजयुमो ने दिग्विजयसिंह को वतन का गदृदार लिखा
सोशल मीडिया के X पर ये लिखे नाम
उन्होंने बलराम सिंह (सतना) बजरंग दल प्रमुख, मनीष गांधी (भोपाल), त्रिलोक सिंह (भोपाल), ध्रुव सक्सेना आईटी सेल भाजपा भोपाल, मोहित अग्रवाल (भोपाल), मोहन भारती (जबलपुर), संदीप गुप्ता (जबलपुर), कुश पंडित (देहरादून), जितेंद्र ठाकुर (ग्वालियर भाजपा पार्षद वंदना ठाकुर के पति का भाई), रितेश खुल्लर, रज्जन तिवारी और बलराम सिंह का नाम लिखा। बीजेपी, युवा मोर्चा, आरएसएस को टैग करते हुए पूछा- अंत में आप क्या कहेंगे, गद्दार? जय सिया राम।
देश विरोधी के साथ रहते हैं दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह की पोस्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (Vd shrama) ने लिखा है कि गद्दार कौन है, देश इस बात को जानता है। दिग्विजय सिंह को भी देश गहराई से जानता है। आप देश (Desh) विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं।