हाइलाइट्स
-
भोपाल में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं कराई e-KYC
-
लोगों को 10 दिन में केवाईसी कराने की मोहलत
-
4 महीने से राशन नहीं लेने वालों के पोर्टल से हटेंगे नाम
Ration Card e-KYC: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 2 लाख से ज्यादा (2.18 लाख) लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 10 दिन में केवाईसी कराने की मोहलत और दी गई है, वरना उन्हें राशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए 12 अप्रैल से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बाकी बचे 2 लाख 28 हजार 861 सदस्यों की ई-केवाईसी का टारगेट था। इनमें से 2 लाख 18 हजार 831 ने केवाईसी नहीं कराई है। अब इन लोगों को 10 दिन की मोहलत और भी गई है।
अफसरों को घर-घर जाकर e-KYC करने के निर्देश
जिला पंचायत की सीईओ ईला तिवारी ने भोपाल के केवाईसी अभियान की टीम और सदस्यों की वार्ड के हिसाब से समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जाकर ई-केवाईसी कराने के लिए कहा है।
इनके नाम हटेंगे पोर्टल से
जो लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं, शादी के चलते दूसरी जगह जाने वाली महिलाएं, स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोग और पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। यह काम खाद्य विभाग करेगा।
ई-केवाईसी ऐसे करें ?
आप उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहीं, जिन बच्चों और बुजुर्गों की केवाईसी नहीं हो पा रही है, उनकी ई-केवाईसी मोबाइल एप लिंक https://qt.ltd/FOODMP/JyITbt के जरिए फेस रिडिंग से की जा सकती है।
MP के इस जिले में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट: बीजेपी विधायक ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
MP Traffic Jam Status: मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में हालात कुछ ठीक नहीं हैं। आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसकी तस्दीक बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक को सीएम को लिखा गया पत्र खुद-ब-खुद कर रहा है। विधायक ने इस पत्र में अनपूपुर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने का जिक्र किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…