Advertisment

Bhopal Rape Case: भोपाल में मासूम की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चली रेप की बात, SIT गठित

Bhopal Rape Case: भोपाल में मासूम की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चली रेप की बात, आरोपी बच्ची का पड़ोसी

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Rape Case

Bhopal Rape Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में तीन दिन से लापता मासूम बच्ची का गुरुवार को मल्टी में ही पड़ोसी के घर शव मिला। इसके बाद से इलाके में तनाव है। बच्ची के पोस्टमार्टम में रेप होने की पुष्टि हुई है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

Advertisment


G
मामला ईदगाह हिल्स थानांतर्गत वाजपेयी नगर स्थित मल्टी का है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन से लापता बच्ची का पड़ोसी के घर में पानी की टंकी में शव मिला है। वहीं रहवासियों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए (Bhopal Rape Case) हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839290308720472185

आरोपी ने की हत्या, मां-बहन ने सबूत छुपाए

सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम अतुल बताया जा रहा है। वो बच्ची का पड़ोसी है और उसकी उम्र 27 से 30 साल के बीच है। अपनी मां और बहन के साथ रहता है। जिस दिन बच्ची गुम हुई उसी दिन अतुल ने दुष्कर्म करके बच्ची की हत्या की। हत्या के बाद मां बसंती और बहन चंचल ने हत्या को छुपाने में अतुल की मदद की। अतुल पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मां बसंती और बहन चंचल पर सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया है। अतुल पर खरगोन में भी पहले से छेड़छाड़ का मामला दर्ज (Bhopal Rape Case) है।

publive-image

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 26, 2024


100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे थे खोज में, वीडी ने जताया दुख

जानकारी के मुताबिक (Bhopal Rape Case) पुलिस 3 दिन से बच्ची की तलाश में लगी थी। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्ची को खोज रहे थे। मल्टी के ही एक बंद फ्लैट पर संदेह जताते हुए पुलिस से उसको खुलवाने की मांग की थी। इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। शुरुआत में पुलिस ने हत्या की आशंका में 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है। घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि सरकार तत्परता से काम कर रही है।

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मामले में X पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुआ है। बीजेपी के शासन में मध्य प्रदेश में बेटियों के लिए नर्क से बदतर स्थिति हो गई है। दिनदहाड़े यहां बच्चियों की हत्या हो रही हैं। मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक (Bhopal Rape Case) हैं।

घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मामले में एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालउ उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुआ है। बीजेपी के शासन में मध्य प्रदेश में बेटियों के लिए नर्क से बदतर स्थिति हो गई है। दिनदहाड़े यहां बच्चियों की हत्या हो रही हैं। मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक (Bhopal Rape Case) हैं।

Advertisment

किताब लाने का कहकर घर से निकली थी बच्ची

दरअसल, मंगलवार को ईदगाह हिल्स से 5 साल की बच्ची लापता हो गई थी। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां, दोनों कहीं गए हुए थे। बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था और बच्ची की तलाश में जुटी (Bhopal Rape Case) थी।

जबरन लपेटे में आए नगर निगम के कर्मचारी

मंगलवार को बच्ची अपने दादी के साथ बड़े पापा के घर मल्टी के सेकंड फ्लोर पर गई थी, लेकिन किताब लेने का कहकर वह नीचे अपने फ्लैट में जाने के बाद से लापता हो गई। उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग के लिए आए थे, जिससे मल्टी में धुआं था। दादी ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही (Bhopal Rape Case) थी।

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को तोड़ने पर तुले हिंदूवादी संगठन, भारी पुलिस बल तैनात

Advertisment

भोपाल में SDM को स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी

publive-image

भोपाल के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची से रेप केस के बाद अब अफसर सभी प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम को स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम बच्चों से भी बात कर रहे हैं।

गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव अशोका गार्डन के एक-दो स्कूलों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। उन्होंने छात्राओं से भी पूछा कि कोई बेड टच तो नहीं करता। गुरुवार को शहर वृत्त एसडीएम आशुतोष शर्मा, टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा, एमपी नगर एसडीएम एलके खरे समेत अन्य एसडीएम ने भी स्कूलों के संबंध में जानकारी ली। ये सभी अधिकारी एक सप्ताह में निरीक्षण की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें: डीपीआई पहुंचे अतिथि शिक्षक: मध्य प्रदेश में अब इन 3 हजार अतिथियों पर मंडराया नौकरी खो देने का खतरा, ये है वजह

अस्पतालों की सुरक्षा पर भी फोकस

प्रशासन का हॉस्पिटल में डॉक्टर की सुरक्षा पर भी फोकस है। हमीदिया, जेपी, काटजू समेत अन्य सरकारी बड़े अस्पतालों का एसडीएम निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम शर्मा ने हमीदिया हॉस्पिटल में पहुंचकर बैठक की है। शनिवार को भी वे डॉक्टरों की सुरक्षा और अतिक्रमण पर बैठक करेंगे।

Bhopal Rape Case Rape of a girl in Bhopal Murder of a girl in Bhopal Rape of a girl in Idgah Hills of Bhopal Postmortem report revealed rape Neighbor raped a girl in Bhopal Girl was murdered after rape in Bhopal भोपाल में बच्ची से दु्ष्कर्म भोपाल में बच्ची की हत्या भोपाल के ईदगाह हिल्स में बच्ची से रेप पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा भोपाल में पड़ोसी ने किया बच्ची से रेप भोपाल में बच्ची की रेप के बाद हत्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें