/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-rape-case-dada-pota-goutam-nagar-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
10वीं-12वीं की लड़कियों के आरोप
दादा-पिता ने किया रेप
गौतम नगर थाने में केस दर्ज
Bhopal Rape Case: भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में 10वीं और 12वीं क्लास की 2 सगी बहनों ने अपने दादा और पिता के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ की FIR दर्ज कराई है। पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले उनकी मां छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद से ही दादा उन पर गलत नजरें रखने लगा था।
बुरी नीयत से छुआ
लड़कियों के मुताबिक दादा ने दोनों बहनों के साथ कई बार रेप किया। यहां तक की शराब के नशे में पिता ने भी कई बार उन्हें बुरी नीयत से छुआ था। पुलिस ने दादा के खिलाफ रेप और पॉक्सो जबकि पिता के खिलाफ बैड टच और पॉक्सो की धाराओं में FIR लिखी है। बच्चियों के दादा को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पिता की तलाश हो रही है।
मां के जाने के बाद अश्लील हरकतें
गौतम नगर थाना पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय और 15 वर्षीय पीड़िताओं ने थाने में आकर बताया कि उनकी मां 10 साल पहले परिवार को छोड़ चुकी हैं। आरोपी दादा ने बड़ी बहन के साथ मां के जाने के कुछ समय बाद पहली बार अश्लील हरकत की। सात साल पहले दादा ने उसके साथ पहली बार रेप किया, आरोपी ने किसी को भी वारदात के संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
छोटी बहन को भी नहीं छोड़ा
पीड़िता ने आरोपी के डर से किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। करीब 4 साल पहले दादा ने छोटी बहन के साथ भी रेप किया। उसे भी धमकी देकर चुप करा दिया। बाद में अलग-अलग समय पर कई बार दोनों बहनों के साथ ज्यादती हुई। जब पिता को इस बात की जानकारी दी तो पिता ने दादा को समझाने के बजाय दोनों बहनों को चुप रहने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने भी दोनों बहनों से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें:सीहोर में धर्मांतरण की साजिश का पर्दाफाश! बजरंग दल की सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
काउंसलिंग के दौरान खुलासा
आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दिनों बड़ी बहन घर से भाग गई थी। उसकी दस्तयाबी के बाद काउंसलिंग के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद आरोपी दादा को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है, जबकि पिता की तलाश जारी है। जांच में साफ हुआ कि आरोपी पिता दूसरी शादी कर चुका है, दूसरी पत्नी साथ रहती है, पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी।
मध्यप्रदेश वन और जेल विभाग संयुक्त परीक्षा 2023: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट क्यों रोका ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Forest-Jail-Department-Combined-Exam-2023-87-percent-result-hold-High-Court-question-to-mp-government.webp)
MP Forest Jail Department Exam 2023: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वन विभाग और जेल विभाग की सयुंक्त परीक्षा-2023 में 87 प्रतिशत पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी क्यों नहीं किए गए। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने सरकार को 18 नवंबर तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सरकार को परीक्षा से संबंधित रिकॉर्ड भी पेश करने कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें