Advertisment

भोपाल में रंगपंचमी पर खूब उड़ा रंग- गुलाल: पुराने शहर से निकला जुलूस, पीसीसी चीफ पटवारी के बंगले पर हुई रंगों की बरसात

MP Bhopal Rangpanchami 2025 Celebration Photos Update: मध्यप्रदेश के भोपाल में भी रंगपंचमी धूमधम से मनाई जा रही है। गली-गली, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंगों और गुलाल की बौछार हो रही है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Rangpanchami 2025

हाइलाइट्स

  • भोपाल में रंगपंचमी धूमधाम से मनाई गई
  • गली, चौराहों और कॉलोनियों में खूब उड़ा रंग
  • पीसीसी चीफ के बंगले पर भी खूब हुई होली
Advertisment

Bhopal Rangpanchami 2025: मध्यप्रदेश के भोपाल में भी रंगपंचमी धूमधम से मनाई जा रही है। गली-गली, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंगों और गुलाल की बौछार हो रही है। छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, ढोल की थाप पर नाचते-गाते और एक-दूसरे को रंग लगाकर रंगपंचमी का आनंद ले रहे हैं।

बुधवार को पुराने भोपाल से रंगपंचमी का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान झांकियां भी नजर आई, जिनमें शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और ब्रज की होली की झलक देखने को मिली। साथ ही ढोल-ताशे, डीजे, दुल-दुल घोड़ी, ऊंट, घोड़े और फूल-गुलाल उड़ाने वाली मशीनों ने इस रंगों के उत्सव की रौनक को दोगुना कर दिया।

टैकरों से बरसाया गया रंग-गुलाल

रंगपंचमी का जुलूस चौक से शुरू होकर घोड़ा नक्कास, कुंदन नमकीन, जुमेराती से होते हुए पीर गेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर पहुंचा। जहां हजारों की संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। जुलूस के समापन के दौरान 6 टैंकरों से लोगों पर गुलाल बरसाया गया, जिससे पूरा वातावरण लाल, गुलाबी, पीला और हरे रंगों में रंग गया। इसके अलावा, जुलूस में कई आकर्षक झांकियां भी शामिल थीं।

Advertisment

रंगपंचमी की शानदार तस्वीरें...

[caption id="attachment_779399" align="alignnone" width="870"]publive-image कर्फ्यू वाली माता मंदिर क्षेत्र का फोटो, जहां टैंकरों से गुलाल की बरसात की गई।[/caption]

[caption id="attachment_779400" align="alignnone" width="876"]publive-image रंगपंचमी पर निकाली गई झांकी में शिव अवतार में कलाकार नजर आए।[/caption]

[caption id="attachment_779456" align="alignnone" width="881"]publive-image रंगपंचमी जुलूस में बच्चा मास्क लगाकर मस्ती करता हुआ।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_779459" align="alignnone" width="892"]publive-image रंगपंचमी पर गली-मोहल्लों में होली खेलते बच्चे।[/caption]

[caption id="attachment_779460" align="alignnone" width="897"]publive-image डीजे पर बच्चे और महिलाएं जमकर झूमे।[/caption]

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बंगले पर हुई खूब होली

[caption id="attachment_779477" align="alignnone" width="895"]publive-image पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बंगले पर रंगपंचमी पर थिरकते विधायक।[/caption]

Advertisment

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ होली के गीत गाए। समारोह में डबरा विधायक सुरेश राजे ने फाग गीत सुनाया। वहीं पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने होली गीत गाया। पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी थिरकते नजर आए।

भोपाल में कई जगह निकली गेर

रंगपंचमी पर सेवा संकल्प युवा संगठन ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर विशेष आयोजन किया। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी का जश्न भी रंगों के साथ मनाया गया।

इसके अलावा, सुभाष चौक, बरखेड़ी और शाहपुरा से भी गेर निकाली गई। बाग सेवनिया, संत नगर, भेल और कोलार क्षेत्र में भी रंगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी का मुख्य आयोजन चौक बाजार में हुआ, जहां भारी संख्या में लोग इस रंगोत्सव का आनंद लेने पहुंचे।

भोपाल में 1956 में पहली बार निकली थी गेर

समाजसेवी प्रमोद नेमा ने बताया कि 1956 में भोपाल सर्राफा के व्यापारी इंदौर गए थे, जहां उन्होंने रंगपंचमी की गेर देखी। इस आयोजन से प्रेरित होकर उन्होंने भोपाल में भी ऐसा ही जुलूस निकालने का निर्णय लिया। जब वे वापस लौटे, तो सबसे पहले चौक बाजार से रंगपंचमी का जुलूस प्रारंभ किया, जो लगातार 4 वर्षों तक चला।

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश के इंदौर में साधु के गेटअप में दिखाई दिए मंत्री जी, पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का अपनाया रूप

भीड़ बढ़ने लगी, तो हिंदू उत्सव समिति के संस्थापक उद्धव दास मेहता से इस आयोजन की व्यवस्था संभालने का अनुरोध किया गया। इसके बाद, 1960 में पहली बार हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले रंगपंचमी का जुलूस निकाला गया। उस दौर में जुलूस चौक बाजार से प्रारंभ होकर लोहा बाजार, जुमेराती, सोमवारा, लखेरापुरा होते हुए हनुमान गंज स्थित हनुमान जी की मढ़िया पर समाप्त होता था।

Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी पर रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, टैंकरों से रंग-गुलाल की बौछार, देखें वीडियो-फोटोज

इंदौर की गेर में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

 Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी के मौके पर बुधवार को  इंदौर में गेर निकाली गई, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। यूनेस्को की टीम भी इस आयोजन को देखने के लिए इंदौर पहुंची। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, गेर में पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए। आयोजन के बाद सफाई कर्मचारियों ने क्षेत्र की सफाई का जिम्मा संभाल लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

jitu patwari Bhopal Rangpanchami Bhopal Rang panchami 2025 Curfew Wali Mata
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें