Advertisment

भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान: नेशनल हॉस्पिटल मेडिकल संचालक राजेश गुप्ता की मां रमा चौदा की बॉडी डोनेट

भोपाल में पहली बार देहदान करने वाली नेशनल हॉस्पिटल के मेडिकल संचालक राजेश गुप्ता की मां रमा चौदा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सरकार के नए निर्देशों के तहत यह पहला मामला है जब किसी देहदानी को सम्मान दिया गया।

author-image
Vikram Jain
Bhopal First Body Donation With State Honors

हाइलाइट्स

  • भोपाल में पहली बार देहदानी को राजकीय गार्ड ऑफ ऑनर।
  • नेशनल हॉस्पिटल के मेडिकल संचालक की मां रमा चौदा को सम्मान।
  • प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि।
Advertisment

Bhopal First Body Donation With State Honors: राजधानी भोपाल में देहदान करने वाली नेशनल हॉस्पिटल के मेडिकल संचालक राजेश गुप्ता की मां रमा चौदा का 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर राजकीय सम्मान किया गया। भोपाल में यह पहला मौका है जब किसी देहदानी का ऐसा राजकीय सम्मान किया गया। देहदान जैसे महान कार्य के लिए उन्हें न सिर्फ मेडिकल साइंस ने सराहा, बल्कि सरकार ने भी उन्हें राजकीय सम्मान देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यह भोपाल का पहला मौका था जब किसी देहदानी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर अंतिम विदाई दी गई। दरअसल, 1 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश शासन ने देहदान और अंगदान करने वाले व्यक्ति को राजकीय सम्मान देने के निर्देश दिए गए थे।

भोपाल में देहदान को मिला सम्मान

राजधानी भोपाल में समाजसेवा और मानवता की मिसाल बनीं स्व. रमा चौदा को उनके देहदान के फैसले पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजकीय सम्मान प्रदान किया गया। यह पहली बार है जब किसी देहदानी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर विदाई दी गई। यह कार्य किरण फाउंडेशन और गांधी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से संपन्न हुआ।

publive-image

मेडिकल शिक्षा को मिलेगा लाभ

रमा चौदा के बेटे राजेश गुप्ता, जो नेशनल हॉस्पिटल भोपाल के मेडिकल संचालक हैं, ने मां के इस निर्णय को आगे बढ़ाते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज में देहदान की प्रक्रिया पूरी कराई। कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह और डॉ. संदीप जी ने भी इस कार्य में पूरा सहयोग दिया।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि

एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, “देहदान सबसे बड़ा दान है। यह एक ऐसा कार्य है जो इंसान को मृत्यु के बाद भी जीवित रखता है।” उन्होंने रमा चौदा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका यह फैसला आने वाली पीढ़ियों को चिकित्सा शिक्षा में अमूल्य योगदान देगा। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा है कि देहदान सबसे बड़ा दान है। यह मानव जीवन को सेवा के माध्यम से अमर बना देता है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को सम्मान देने के लिए संकल्पित है।

समाज में जागरूकता की नई शुरुआत

गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि इस राजकीय सम्मान से देहदान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति समाज में जागरूकता और प्रेरणा दोनों बढ़ेगी। अब लोग इससे प्रेरित होकर जीवन के अंतिम पड़ाव में भी समाज के काम आने का विचार करेंगे।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1940374854450196759

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देहदान और अंगदान करने वाले व्यक्ति को राजकीय सम्मान देने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि मध्यप्रदेश में अंगदान और देहदान करने वाले नागरिकों को अब अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी। अब यह पहल पूरे राज्य में लागू की गई है, जिससे समाज में मानवता और सेवा के इन कार्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता दोनों बढ़ें।

Advertisment

मानवीय सेवा को मिली नई पहचान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि देहदान और अंगदान करने वाले दिवंगत नागरिकों के पार्थिव शरीर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनकी उस अद्वितीय सेवा भावना को दर्शाता है, जिससे उन्होंने मृत्यु के बाद भी दूसरों के जीवन को रोशनी देने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में हृदय और अन्य अंगों के प्रत्यारोपण की सुविधाओं को सशक्त किया जा रहा है। जहां एयर एम्बुलेंस की सुविधा संभव है, वहां यह उपलब्ध कराई जा रही है, और जहां नहीं, वहां हेलिकॉप्टर के माध्यम से मरीजों को तत्काल उपचार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

publive-image

पूरे राज्य में लागू होंगे यह निर्देश

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि देहदान या अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान देना अनिवार्य किया जाए। यह कदम समाज को इस दिशा में प्रेरित करने और इन महान आत्माओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भोपाल नगर निगम अलर्ट, महापौर मालती राय बोलीं-हर दिन 60-70 से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी होगी

परिजनों को भी मिलेगा विशेष सम्मान

राज्य सरकार ने न सिर्फ देहदान और अंगदान करने वाले दिवंगत नागरिकों को, बल्कि उनके परिजनों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त पर जिला स्तरीय समारोहों में इन परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस खबर से जुड़े 5 FAQ

1. देहदान को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने की शुरुआत कब से हुई?

उत्तर: मध्यप्रदेश शासन ने 1 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर यह घोषणा की थी कि देहदान और अंगदान करने वालों को अंतिम विदाई राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ दी जाएगी। भोपाल में स्व. रमा चौदा को यह सम्मान मिलने वाला पहला उदाहरण है।

2. स्व. रमा चौदा कौन थीं और उनके देहदान का महत्व क्या है?

उत्तर: स्व. रमा चौदा भोपाल निवासी थीं और उनके बेटे राजेश गुप्ता, नेशनल हॉस्पिटल भोपाल के संचालक हैं। उन्होंने अपना शरीर गांधी मेडिकल कॉलेज को देहदान किया, जिससे मेडिकल छात्रों को पढ़ाई और रिसर्च में मदद मिलेगी। उन्हें देहदान के लिए राजकीय सम्मान भी दिया गया।

3. क्या अंगदान और देहदान करने वाले परिजनों को भी सरकार सम्मान देती है?

उत्तर: हाँ, मध्यप्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को देहदान और अंगदान करने वाले लोगों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है।

4. राजकीय सम्मान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का क्या अर्थ है?

उत्तर: गार्ड ऑफ ऑनर एक राजकीय सम्मान है, जिसमें दिवंगत व्यक्ति को सशस्त्र बलों या पुलिस द्वारा अंतिम विदाई दी जाती है। यह उच्च सम्मान आमतौर पर शहीदों, नेताओं या विशेष योगदान देने वालों को दिया जाता है। अब देहदान करने वालों को भी यह सम्मान दिया जाता है।

5. इस पहल से समाज को क्या लाभ होगा?

उत्तर: इस पहल से समाज में देहदान और अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, मेडिकल शिक्षा को संसाधन मिलेंगे और मानवता को बढ़ावा मिलेगा। लोग मृत्यु के बाद भी समाज के लिए उपयोगी बनने की प्रेरणा लेंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Medical Education CM Mohan Yadav Gandhi Medical college bhopal Deputy CM Rajendra Shukla Body donation Bhopal Rama Chouda body donation Government honor for body donor First body donation with guard of honor mp guard of honor Madhya Pradesh body donation Kiran Foundation Bhopal Awareness on body donation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें