Advertisment

Bhopal Accident: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की करंट से मौत, भोपाल में हाईटेंशन लाइन से झुलसा, सदमे में गई दादी की जान

Bhopal Accident: भोपाल में राखी बंधवाने आए युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, सदमे में रायसेन में दादी का भी निधन। हादसा गांधी नगर प्रताप वार्ड में हुआ।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Accident

Bhopal Accident

हाइलाइट्स

  • भोपाल में करंट लगने से भाई की बहन के घर मौत
  • हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक
  • सदमे में रायसेन में दादी की जान गई
Advertisment

Bhopal Accident: रक्षाबंधन के दिन भोपाल में बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। युवक की मौत की खबर सुनकर रायसेन में उसकी दादी की भी जान चली गई।
हादसा शनिवार, 9 अगस्त रात को गांधी नगर प्रताप वार्ड में हुआ।

भोपाल में मामा के सैलून पर करता था काम

जानकारी के अनुसार, मृतक सुभाष सेन (20) पुत्र रघुवीर, मूल रूप से नूरगंज रायसेन का रहने वाला था। वह भोपाल के नरेला शंकरी में मामा के घर बीते दो साल से रह रहा था। मामा के सैलून पर साथ में काम करता था।

[caption id="attachment_875349" align="alignnone" width="979"]publive-image फोटो में दिखाई दे रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर सुभाष झुलस गया। मौके पर मौत हो गई।[/caption]

Advertisment

ऐसा हुआ हादसा

मृतक युवक के जीजा विक्की ने बताया कि सुभाष शनिवार, 9 अगस्त की रात करीब साढ़े सात बजे राखी बंधवाने हमारे घर आया था। निधि ने उसे राखी बांधी। इसके बाद खाना खाने के लिए रोक लिया। वह मेरे साथ बैठकर घर की पहली मंजिल वाले कमरे में बात कर रहा था। इसी बीच बाहर छत पर गया। यहां हाईटेंशन लाइन बेहद पास से गुजरी है। अचानक से हाईटेंशन तारों ने सुभाष को चपेट में लिया।

[caption id="attachment_875352" align="alignnone" width="1017"]publive-image नाती सुभाष सेन की मौत की खबर सुनकर रायसेन में उसकी दादी की भी जान चली गई।[/caption]

नाती की मौत की खबर सुनकर दादी की गई जान

विक्की ने बताया कि घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। घायल होने के बाद सुभाष को पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुभाष की मौत की खबर जब रायसेन जिले के मंड कासिया में रहने वाली दादी ताराबाई (75) तक पहुंची तो सदमे में उनकी भी जान चली गई। ​​​​​

Advertisment

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, फिर भी शिफ्टिंग नहीं

विक्की ने बताया पत्नी निधि भी ठीक इसी जगह करंट की चपेट में आकर एक बार झुलस चुकी है। इस घटना के बाद मैंने 13 जनवरी 2025 को सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आए। बताया कि लाइन को शिफ्ट करने में खर्च आएगा। यह खर्चा भी देने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग तैयार थे, फिर भी अभी तक शिफ्टिंग नहीं की गई।

बहन बोली- थोड़ी देर पहले ही बांधी थी राखी

मृतक सुभाष की बहन निधि ने बताया कि भाई को ठीक उसी स्थान पर करंट लगा, जहां मुझे करंट लगा था। मेरी जान तो बच गई थी। अंदाजा नहीं था, जिस भाई की कलाई पर थोड़ी देर पहले राखी बांधी, उसी घर में भाई की मौत हो जाएगी।

मामले में पुलिस ने क्या कहा ?

गांधी नगर थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जांच जारी है। उधर, बैरागढ़ के जेई नरेंद्र प्रताप ठाकरे ने कहा, जिस इलाके ही यह घटना है, वह इंद्रपुरी वृत्त में आती है। यह लाइन वहीं की मेंटेनेंस टीम के जिम्मे है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Indore Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख बोले- चिकित्सा शिक्षा महंगी, हर व्यक्ति के बस में नहीं, जिम्मेदारों को चिंता होनी चाहिए

सालभर पहले मिस्त्री की भी जा चुकी जान

स्थानीय लोगों के मुताबिक इसी हाईटेंशन लाइन से एक साल पहले एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की जान चली गई थी। यह हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बिजली कंपनी ध्यान नहीं दे रही।

Sagar Murder Highway Jam: सागर में मर्डर के विरोध में लोगों का हाईवे पर प्रदर्शन, 5 किमी लम्बा लगा जाम

Sagar Murder Highway Jam

Sagar Murder Highway Jam: मध्यप्रदेश के सागर जिले के रजवास कस्बे में शराब पीने के बाद विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। विरोध में नाई समाज के लोगों ने शव को रखकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिससे 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। लोगों को भारी परेशानी हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Accident Rakhi day death high tension line incident Subhash Sen death Gandhi Nagar Pratap Ward Raisen grandmother death brother came for Rakhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें