Madhya Pradesh Bhopal Love Jihad Drug Smuggling Connection: मध्यप्रदेश में भोपाल के ड्रग्स केस में पुलिस के हाथ रोज नए सबूत लग रहे हैं। अब तक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान से भारी मात्रा में ड्रग्स आता था।
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद और शाहवर के लव जिहाद के आरोपी फरहान गैंग से कनेक्शन मिला है। पुलिस आरोपियों के संपर्क में रहे सभी लोगों की तलाश कर रही है। इस मामले में अब तक क्लब 90 के मैनेजर मोहित बघेल को हिरासत में लिया है।
पैडलर की तलाश में रवाना होगी टीम
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद को राजस्थान से MD ड्रग्स की सप्लाई होती था। राजस्थान का एक बड़ा ड्रग्स पैडलर पुलिस की रडार पर आया है। पैडलर की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान रवाना होगी। जिसके पकड़े जाने से और नए खुलासे होने की संभावना है।
जिम से फैला रहे थे नशे का कारोबार
पूछताछ में सामने आया है कि ड्रग्स तस्कर जिम के जरिए नशे का कारोबार फैला रहे थे। इस मामले में पुलिस यासीन के दोस्त जिम संचालक मोहसिन खान, डॉ. रहीम मलिक और सनब्बर खान की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि जिम में उनकी सलाह पर युवाओं को MD डोज दिए जाते थे।
20 से ज्यादा लड़कियों से चैट के सबूत
ड्रग्स तस्कर यासीन के मोबाइल से पुलिस को 16 से ज्यादा अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर 20 से अधिक लड़कियों से चैटिंग के सबूत मिले हैं। भोपाल के लव जिहाद व रेप केस के आरोपी फरगान गैंग से भी कनेक्शन मिला है।
पीड़ित युवती तक पहुंची पुलिस
कुछ आपत्तिजनक वीडियो ऐसे मिले हैं, जिसमें यासीन लड़की के साथ sex करता नजर आ रहा है। लड़कियों के साथ ड्रग्स कराते, लड़कों से मारपीट कर बाथरूम करने का भी वीडियो सामने आया है। पुलिस आपत्तिजनक वीडियो में अश्लील हरकतों का शिकार एक युवती तक पहुंची। युवती की काउंसिलिंग की जा रही है। इसके बाद FIR दर्ज हो सकती है।
2 अगस्त को भोपाल में थी बड़ी पार्टी
आरोपी शाहवर ड्रग्स के पैसों से दुबई में अय्याशी करता था। 2 से 3 महीने रुक कर बड़ी पार्टी अरेंज करते थे। 2 अगस्त 2025 को भोपाल में बड़ी पार्टी होने वाली थी। जिसके पोस्टर यासीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
दुबई में 2 फ्लैट लेकर बढ़ाया कारोबार
शाहवर के दुबई में 2 फ्लैट बताए जा रहे हैं। 15 दिन पहले ही वह भोपाल आया था। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स के पैसों से दुबई में अय्याशी का नया अड्डा खड़ा किया है। पुलिस इस मामले में भी शाहवर और उसके संपर्क में रहे लोगों की तलाश कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा का परिणाम 4 दिन में आएगा ! 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार
Madhya Pradesh MPBSE Board Supplementary Result 2025 Details Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा (main examination) का परिणाम (Result) जल्द जारी होगा। रिजल्ट (Result) तैयार हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…