Raja Bhoj Airport Bhopal: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी ही खुशखबरी वाली खबर है। अब भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) 1 अक्टूबर से 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। इससे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दें कि इस बदलाव के तहत 10 दिन तक देर रात एयर एंबुलेंस और नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स चलाकर ट्रायल रन किया जाएगा।
हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज: अब 24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं#MadhyaPradesh #Airport #bhopalairport #rajabhojairport #newfacilities #airpassengers
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/SfUQEEPczw pic.twitter.com/v5d5TA7Ntn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 30, 2024
फ्लाइट्स की बढ़ेगी संख्या
एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी (Airport Director Ramji Awasthi) के मुताबिक, इस पहल से भविष्य में बड़ी संभावनाएं निकलकर सामने आएंगी। ऐसे में जो एयरलाइंस कंपनियां (Airlines Companies) को देर रात या सुबह की उड़ानों के लिए स्लॉट चाहेंगी, उन्हें आसानी से तत्काल मिल जाएगा। इससे नए डेस्टिनेशन के साथ फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
विंटर शेड्यूल की शुरुआत
बता दें कि विंटर शेड्यूल की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी। इसमें इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) जैसी एयरलाइंस अपने ऑपरेंशंस का विस्तार करेंगी। इनमें मुबंई, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे शहर हैं। वर्तमान में प्रत्येक दिन 32 फ्लाइट्स एयरपोर्ट से चलती हैं। ऐसी संभावना है कि जनवरी महीनें तक दोनों तरफ से 50 से ज्यादा फ्लाइट्स चलने लगेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: मानसून की आखिरी बारिश आज: भोपाल, इंदौर सहित 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
– यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ड्यटी फ्री शॉप, फूड कॉर्नर समेत अन्य सुविधाएं चौबीसों घंटे और सातों दिन मिलने लगेंगी। वर्तमान में रात 10.30 बजे तक मिल पाती हैं।
– वाहन पार्किंग स्टैंड भी 24 घंटे खुले रहेंगे। यात्रियों को देर रात से लेकर सुबह तक कभी भी पार्किंग करने में सुविधा होगी।
– मेडिकल इमरजेंसी फ्लाइट्स (Medical Emergency Flights) भी देर रात से लेकर सुबह जल्द या किसी भी समय आना-जाना कर सकेंगी।
– राजनेताओं और उद्योगपतियों आदि के नॉन शेड्यूल एयरक्राफ्ट्स भी देर रात और सुबह के वक्त जल्द आना-जाना कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल में लगातार चौथे दिन 25 इलाकों में आज बिजली कटौती, अमराई, मालीखेड़ी और आरिफ नगर में भी रहेगा असर
मिलने लगेगी पार्किंग
यहां से (Raja Bhoj Airport Bhopal) जो भी एयरलाइंस कंपनी देर रात या सुबह के टाइम अपनी फ्लाइट्स शुरू करेंगी, उनके लिए 5 एयरक्राफ्ट की पार्किंग उपलब्ध करवाई जाएगी। फिलहाल 3 से 4 नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स के एयरक्राफ्ट की पार्किंग होती है।