/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Raipur-Flight-_20250920_103736_0000.webp)
Bhopal-Raipur Flight: भोपाल (Bhopal) से रायपुर (Raipur) के बीच चलने वाली फ्लाइट (Flight) शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब सातों दिन उड़ान मिलने से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी के बीच सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के बाद उमस से लोग परेशान: अगले चार दिनों तक बारिश में कमी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
डेढ़ घंटे में जुड़ेंगी दोनों राजधानियां
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Untitled-design-2025-03-08T100537.625.avif)
यह फ्लाइट डेढ़ घंटे की छोटी यात्रा में भोपाल और रायपुर को जोड़ती है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ वासियों के बीच लंबे समय से पारिवारिक और सामाजिक संबंध हैं। ऐसे में यह फ्लाइट न सिर्फ बिजनेस और प्रोफेशनल यात्रियों के लिए उपयोगी होगी बल्कि त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में लोगों की यात्रा को भी आसान बनाएगी।
किराए में राहत की संभावना
फ्लाइट के नियमित होने के बाद यात्रियों को किराए (Fare) में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही कई शहरों से रायपुर आने-जाने का किराया आसमान छू रहा है। उदाहरण के तौर पर, बेंगलुरु (Bengaluru) से रायपुर का फेयर 24 घंटे में 13 से 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह कोलकाता (Kolkata) से रायपुर का किराया 11 हजार से 18 हजार रुपये तक हो गया है।
इंडिगो की रणनीति
विमानन क्षेत्र से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इंडिगो (IndiGo) देश में सबसे अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन करती है। त्योहारों से पहले कंपनी अपनी फ्लाइट्स के संचालन समय और गंतव्यों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में भोपाल-रायपुर रूट को भी सातों दिन संचालित करने का फैसला लिया गया है। यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
त्योहारों से पहले बढ़ सकती है टिकट की डिमांड
त्योहारों के करीब आते ही फ्लाइट टिकटों की डिमांड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से टिकट बुक करें। नियमित उड़ान शुरू होने के बाद इस रूट पर सीटों की उपलब्धता बढ़ जाएगी, जिससे अचानक टिकट लेने वालों को भी फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नान घोटाला केस: रिटायर्ड आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला का सरेंडर टला, 22 सितंबर को होगी ईडी कोर्ट में सुनवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें