Advertisment

CM मोहन यादव का औचक निरीक्षण: भोपाल के सुल्तानिया रैन बसेरा पहुंचे, राहगीर ने की भोजन की मांग, सीएम ने दिए ये निर्देश

Bhopal Rain Basera CM Mohan Yadav: CM मोहन यादव का औचक निरीक्षण: भोपाल के सुल्तानिया रैन बसेरा पहुंचे, राहगीर ने की भोजन की मांग, सीएम ने दिए ये निर्देश

author-image
Rohit Sahu
CM मोहन यादव का औचक निरीक्षण: भोपाल के सुल्तानिया रैन बसेरा पहुंचे, राहगीर ने की भोजन की मांग, सीएम ने दिए ये निर्देश

Bhopal Rain Basera CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रात 10 बजे भोपाल के दो रैन बसेरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों, गरीबों और निराश्रितों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और सभी को कंबल वितरित किए। सीएम मोहन यादव सबसे पहले यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा पहुंचे। वहां उन्होंने कुरवाई के श्री करोड़ीलाल प्रजापति, हशीब खान, संजु कुशवाहा, रवि शर्मा और पथरिया दमोह के दिव्यांग प्रताप मालवीय से आत्मीय बातचीत की, उनका हालचाल जाना और रैन बसेरे की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

Advertisment
रैन बसेरों में शुरू होगी राम-रोटी

publive-image

राहगीरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि रैन बसेरे की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं, लेकिन भोजन की सुविधा की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर भोपाल को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में राम-रोटी योजना के तहत भोजन की व्यवस्था की जाए। दिव्यांग प्रताप मालवीय ने अपनी स्थिति साझा करते हुए बताया कि उनकी चार बेटियां हैं और आजीविका का कोई स्थायी साधन नहीं है, इसलिए वे हर एक-दो दिन में यहां आकर ठहरते हैं। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रताप की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी राहगीरों को कंबल वितरित किए।

मुसाफिरों से की बातचीत

[caption id="attachment_725291" align="alignnone" width="794"]publive-image रैन बसेरा में सीएम मुसाफिरों से की बातचीत[/caption]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के समीप स्थित रैन बसेरे का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद राहगीरों से बातचीत की और उन्हें कंबल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विशाल मालवीय,  शंकर मालवीय,  ओमराज, आशीष तिवारी और दिव्यांग विजय से उनकी स्थिति और रैन बसेरे में रुकने का कारण पूछा। सभी ने बताया कि वे अपने आगे के सफर के लिए यहां ठहरे हुए हैं।

Advertisment
यात्रियों को बांटे कंबल

[caption id="attachment_725292" align="alignnone" width="782"]publive-image स्टेशन के बाहर रुके यात्रियों को कंबल बांटे[/caption]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रैन बसेरे के निरीक्षण से लौटते समय प्लेटफॉर्म नंबर 6 के सामने कुछ महिलाओं को बैठे देखा। उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाकर उनके पास जाकर बातचीत की और वहां बैठने का कारण पूछा। महिलाओं ने बताया कि वे सब्जी बेचने के लिए यहां आती हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि रात कहां गुजारेंगी, तो महिलाओं ने बताया कि वे यहीं खुले आसमान के नीचे रुकेंगी। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को कंबल वितरित किए और कलेक्टर को निर्देश दिया कि इन महिलाओं के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें: MP में भारतीय वन सेवा के 18 अफसरों के ट्रांसफर: राज्य वन सेवा के भी तबादले, वन संरक्षक जिलों में DFO की पोस्टिंग

Advertisment
Cold relief measures Bhopal Rain Basera CM Mohan Yadav: Rain Basera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें