Advertisment

Bhopal Rain Alert: कोलांस नदी 9 फीट ऊपर बही, बड़े तालाब का जलस्तर 1662 फीट पहुंचा; कलियासोत डैम का 1 गेट खुला

Bhopal Rain Alert: कोलांस नदी एक फीट ऊपर बही, बड़े तालाब का जलस्तर 1661.05 फीट पहुंचा; कलियासोत डैम का 1 गेट खुला Bhopal Rain Alert Kolans river flowed Bada Talab water level Kaliyasot dam MP hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Rain Alert

Bhopal Rain Alert

हाइलाइट्स

  • भोपाल हफ्तेभर से बारिश का दौर जारी
  • पहली बार कोलांस नदी 9 फीट ऊपर बही
  • बड़े तालाब का जलस्तर 1662 फीट पहुंचा
Advertisment

Bhopal Rain Alert: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। हालांकि, अभी भारी बारिश होना बाकी है। इस सब के बीच पहली बार कोलांस नदी के 1 फीट ऊपर बहने से भोपाल के बड़े तालाब में पानी का लेवर बढ़ रहा है। मंगलवार, 29 जुलाई को सुबह बड़े तालाब का जलस्तर 1662 फीट पहुंच गया है। इधर बीती रात से मंगलवार दोपहर तक 2 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजधानी के नीचले इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। इसी बीच महापौर मालती राय कंट्रोल रूम पहुंची और बारिश के हालात के बारे में जानकारी ली।

कोलांस नदी 9 फीट ऊपर बह रही

भोपाल के पड़ोसी जिले सीहोर में भी तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं, बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में भी झमाझम बारिश हो रही है। इस वजह से कोलांस नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी 9 फीट ऊपर बह रही है। जल संसाधन विभाग ने तैयारियां में जुट गया है। यहां बता दें बड़ा तालाब जब पूरा भरेगा तब भदभदा के गेट खुलेंगे और यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचेगा।

[caption id="attachment_867980" align="alignnone" width="908"]publive-image लगातार बारिश से भोपाल की सड़क नदी बनी।[/caption]

Advertisment

कलियासोत डैम का गेट खोलकर टेस्टिंग

इसी प्रोसेस की अगली कड़ी के तहत कलियासोत डैम के गेट भी खोलने पड़ेंगे। इसलिए मंगलवार दोपहर में कलियासोत डैम के गेटों को खोलकर टेस्टिंग की गई। जिससे आगे गेट खोलते समय कोई दिक्कत न आए। आज सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि, आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाएं। अनाउंसमेंट भी किया। इसके बाद एक गेट खोला गया। टेस्टिंग के रूप में इस मानसूनी सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है।

[caption id="attachment_867981" align="alignnone" width="950"]publive-image टेस्टिंग के लिए मंगलवार, 29 जुलाई को कलियासोत डैम का गेट खोला गया।[/caption]

शहर के कई इलाकों में जलभराव

रात में हुई बारिश और दिन में रूक-रूककर पड़ रहे पानी से हमीदिया रोड के भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहा तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़क लबालब रही। इस वजह से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को पानी में से ही होकर गुजरना पड़ा।

Advertisment

[caption id="attachment_867982" align="alignnone" width="962"]publive-image भारत टॉकिज रोड पर भरे पानी से वाहनों को निकालने में काफी दिक्कत हुई।[/caption]

भोपाल में बारिश का दौर जारी रहेगा

भोपाल में देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि यहां स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी कम रही है। इस कारण तालाब और डैम अभी खाली हैं। सभी तालाब और डैम अगस्त के पहले हफ्ते में भर पाएंगे।

[caption id="attachment_867983" align="alignnone" width="898"]publive-image आईएसबीटी में पानी भरा... यहां से भोपाल की नगर सरकार संचालित होती है।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_867984" align="alignnone" width="920"]publive-image भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव से यात्रियों को सड़क का किनारा पकड़कर निकलना पड़ा।[/caption]

[caption id="attachment_868007" align="alignnone" width="935"]publive-image वीआईपी रोड स्थित कर्बला के पास 29 जुलाई को एक पेड़ गिर गया। जिसे हटाता नगर निगम का अमला।[/caption]

राजधानी के तालाब और डैम की स्थिति...

बड़ा तालाब अब 5 फीट खाली

बड़े तालाब की जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। इसमें मंगलवार सुबह तक 1662 फीट पहुंच चुका है। यानी इसे पूरा भरने के लिए 5 फीट पानी की और जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में भर गया था, इस साल जुलाई खत्म होने में दो दिन बाकी हैं। संभावना है कि तालाब का चलस्तर तो बढ़ेगा, लेकिन पूरा भर जाए, यह नहीं कहा जा सकता है। इतना जरूर इसी तरह एक हफ्ते और बारिश हुई तो अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ा तालाब लबालब हो जाएगा और भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। बताते हैं। इस बार राजधानी के कैचमेंट एरिया में कम बारिश हुई है। जिससे कोलांस नदी को लबालब होने में समय लग रहा है।

कोलार डैम अभी 23 फीट से ज्यादा खाली

कोलार डैम का वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी तक इसमें 1492.94 फीट पानी पहुंचा है। यानी अभी डैम 23 फीट खाली है। कोलार डैम से ही राजधानी के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछले सीजन में जुलाई में इसके गेट खोले गए थे।

केरवा डैम में बढ़ रहा लगातार पानी

केरवा डैम का वॉटर लेवल 1673 फीट है। डैम में अब तक 1654 फीट पानी पहुंच चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है। हालांकि केरवा डैम अभी 19 फीट खाली है।

कलियासोत डैम अभी 9 फीट खाली

कलियासोत डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.93 फीट है। इसकी टोटल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब भरने के बाद उसका पानी कलियासोत डैम में पहुंचता है और फिर डैम भरने पर गेट खोले जाते हैं।

सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ

ये भी पढ़ें: Bhopal : MP में सशक्तिकरण की नई सुबह, अब रात में भी महिलाएं रहेंगी ऑन ड्यूटी,संशोधन विधेयक हुआ पारित

Bhopal School Holiday: बारिश के कारण भोपाल में 30 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी, DEO ने जारी किए आदेश

Bhopal School Holiday

Bhopal School Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, भोपाल में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते कई स्कूलों ने मंगलवार, 29 जुलाई को भी बच्चों को स्कूल से वापस घर भेज दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

mp weather alert bhopal rain alert Kolans river Bada Talab water level Kaliyasot dam MP Monsoon Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें