Advertisment

Bhopal Railway : सामान की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला! भोपाल स्टेशन पर शुरू हुई डिजिटल लॉकर सुविधा

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway : सामान की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला! भोपाल स्टेशन पर शुरू हुई डिजिटल लॉकर सुविधा

भोपाल। अगर आप Bhopal Railway भोपाल स्टशेन से कहीं सफर करने bhopal news जा रहे हैं या digital locker यहां रूके हैं तो ये खबर mp hindi news आपके बड़े काम की है। IRCTC आपको बता दें रेलवे द्वारा भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अब डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू कर दी गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को डिजिटल लाकर की सुविधा मिल गई है। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अपने समय अनुसार इसे ले सकेंगे।

Advertisment

यहां शुरू हुई है सुविधा —
आपको बता दें भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा का लाभ प्लेटफार्म-एक की ओर नए भवन के भू-तल यानि ग्राउंड फ्लोर पर सोमवार यानि 10 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्लाक रूम में पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपए और अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान देने होंगे। ठीक इसी प्रकार यदि आप बड़े व छोटे लाकर लेना चाहते हैं तो ये किराया समय अनुसार होगा। यानि यदि आप पहले 24 घंटे के लिए सामान रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20 रुपए प्रति सामान तो वहीं अगले 24 घंटे के लिए 30 रुपए प्रति सामान चुकाने होंगे। इसके बाद आपके द्वारा लिए गए लॉकर की चाबी आपको दे दी जाएगी।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Bhopal Railway News Bhopal railway Station bhopal railway Digital Locker Digital locker in station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें