Pregnant Woman Emergency Delivery: महाराष्ट्र के मुंबई से सीतापुर जा रही ट्रेन नबंर 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया है।
हालांकि, गर्भनाल न कटने के कारण मां और बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई थी। ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुंचने पर रेलवे हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने तुरंत कोच में जाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
गर्भनाल काटकर दोनों की जान बचाई गई। इसके बाद महिला को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की मदद से ट्रेन से उतारकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद महिला और उसके परिवार को एम्बुलेंस के माध्यम से कानपुर रवाना कर दिया गया है।
ट्रेन में ऐसे हुई डिलीवरी
कानपुर निवासी धनीराम और उनकी पत्नी पूजा देवी लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-6 में यात्रा कर रहे थे। भुसावल और भोपाल के बीच तड़के करीब 3:30 बजे पूजा को अचानक लेबर पेन होने लगा।
स्थिति को देखते हुए कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए डिलीवरी कराई। हालांकि, डिलीवरी के बाद भी गर्भनाल नहीं कटी थी, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी।
ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने तत्काल भोपाल मंडल के वाणिज्य नियंत्रण कक्ष को घटना की जानकारी दी, जिससे मेडिकल सहायता के इंतजाम किए जा सके।
यह भी पढ़ें- ‘धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते…’ अब अपनी बात से पलटे बाबा बागेश्वर के छोटे भाई शालिग्राम, सुनिए अब क्या कहा?
मेडिकल टीम की तैनाती से बची जान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) को तुरंत निर्देश दिए गए। रेलवे अस्पताल भोपाल से डॉ. आशा चमनिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम को स्टेशन पर बुलाया गया।
ट्रेन सुबह 5:58 बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची। रेलवे स्टाफ और मेडिकल टीम पहले से ही तैयार थी। मेडिकल टीम ने कोच में पहुंचकर नवजात और मां का प्राथमिक उपचार किया और गर्भनाल काटकर उनकी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन, Bhopal-Indore समेत 16 शहरों में पारा 12 डिग्री से नीचे