हाइलाइट्स
- अब प्लेटफॉर्म पर नहीं हो सकेगी वाहनों की एंट्री।
- सुरक्षा को लेकर एक्शन में भोपाल रेलवे प्रशासन।
- वीआईपी गेट को बंद कर लगाई गई बैरिकेडिंग
Bhopal Railway Station Vehicle Ban: भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रहे सुरक्षा उल्लंघनों और प्लेटफॉर्म पर गैरकानूनी रूप से वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। स्टेशन के VIP गेट और इटारसी एंड जैसे महत्वपूर्ण प्रवेश बिंदुओं को बंद कर दिया गया है। अब बिना अनुमति कोई भी वाहन प्लेटफॉर्म क्षेत्र में नहीं जा सकेगा।
यह निर्णय हाल ही में सामने आई तीन अलग-अलग घटनाओं के बाद लिया गया, जिसमें दो आम नागरिक और एक रेलवे कर्मचारी वाहन लेकर प्लेटफॉर्म तक पहुंच गए थे।
अब हर गेट पर निगरानी और बैरिकेडिंग
भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म पर बार-बार वाहनों की अवैध एंट्री की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। अब रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए VIP गेट समेत प्रमुख प्रवेश द्वारों को पूरी तरह बंद कर दिया है और निगरानी व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
अब प्लेटफॉर्म एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित
रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के दोनों मुख्य प्रवेश द्वार अब पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित गार्ड लॉबी के पास बने वीआईपी गेट को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है, जबकि प्लेटफॉर्म-6 की ओर इटारसी एंड से आने वाला रास्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को चाहे वह आम नागरिक हो या रेलवे कर्मचारी बिना जांच और अनुमति के वाहन प्लेटफॉर्म क्षेत्र में लाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह कदम लगातार तीन दिनों में सामने आए सुरक्षा उल्लंघनों के बाद उठाया गया।
अब हर गेट पर बैरिकेडिंग और कड़ी निगरानी
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन की सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे ने अब सभी संभावित प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग कर दी है और वहां RPF (रेलवे सुरक्षा बल) की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही, VIP मूवमेंट की भी CCTV के जरिए निगरानी की जाएगी। अब बिना अनुमति किसी भी वाहन या व्यक्ति को प्लेटफॉर्म क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें… एमपी में 9 हजार वाहनों के बीमा में भारी गड़बड़ी, डीलर्स की गलती से नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन
प्लेटफॉर्म पर कार लेकर पहुंचा था कर्मचारी
दरअसल, पूरा मामला सोमवार रात का है, जब रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी कार लेकर VIP गेट के रास्ते सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया। उसने बीना साइड पर स्थित इंजीनियरिंग साइडिंग के पास वाहन खड़ा कर दिया। यह आम यात्रियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। और केवल तकनीकी कर्मियों व अधिकृत VIP मूवमेंट के लिए आरक्षित है।
प्लेटफॉर्म पर कार लेकर जाने की घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया था, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी जब्त कर ली और रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। अब तक सामने आए तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं।
तीन प्रमुख घटनाएं…
- 7 जुलाई: एक रेलवे कर्मचारी VIP गेट से कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंचा और इंजीनियरिंग साइडिंग के पास वाहन खड़ा कर दिया।
- 6 जुलाई: एक युवक स्कूटी दौड़ाते हुए प्लेटफॉर्म-4 पर यात्रियों के बीच से गुजर गया।
- 5 जुलाई: एक युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म-6 तक पहुंच गया।
इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।