हाइलाइट्स
-
भोपाल रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू
-
यहां ₹ 50 में एसी हॉल, चाय-कॉफी, WiFi, टीवी का मजा लें
-
₹200 में मिलेगा भरपूर खाना
Bhopal Railway Station executive Lounge: अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार बोरिंग नहीं, बल्कि आरामदायक और मजेदार हो गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 25 जून को किया। यह लाउंज यात्रियों को होटल जैसी शानदार सुविधाएं बेहद किफायती दामों पर देगा।
रेलवे स्टेशन के नये लाउंज में 50 रुपए में एसी हॉल, चाय-कॉफी, WiFi, टीवी और म्यूजिक सिस्टम का मजा लिया जा सकता है। साथ ही भरपेट खाने का इंतजाम सिर्फ 200 रुपए में है। बस आपको आर्डर देना है।
नये लाउंज की सुविधा IRCTC और स्तुति इंटरप्राइजेस की पार्टनरशिप में शुरू की गई है, जो खासतौर पर सामान्य यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
लाउंज में इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था
लाउंज में यात्रियों के साथ-साथ उनके बच्चों के लिए भी यहां खास इंतजाम हैं। लाउंज में लूडो, कैरम, शतरंज और सांप-सीढ़ी जैसे इंडोर गेम्स की व्यवस्था है, जिससे ट्रेन के इंतजार का समय बच्चों के लिए यादगार बन जाए।
200 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना
भूख लगी हो तो लाउंज में 200 रुपए में भरपेट खाने की व्यवस्था है। मेन्यू में इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, पूरी-सब्जी, खीर, सलाद और सूप जैसे कई विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा पिज्जा, बर्गर और अन्य स्नैक्स डिमांड पर मिलेंगे। यह मेन्यू समय-समय पर बदलेगा, जिससे यात्रियों को हर बार नया अनुभव मिलेगा।
50 रुपए में ये सब मिलेगा
- एसी हॉल और आरामदायक सोफे
- चाय/कॉफी, कुकीज
- न्यूज पेपर और मैगजीन
- LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम
- ट्रेन की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले
100 रुपए में शॉवर और रीक्लाइनर चेयर भी
लोगों की लंबी यात्रा के बाद तरोताजा होने के लिए 100 रुपए में आपको नहाने की सुविधा मिलेगी। जिसमें तौलिया, शैंपू और साबुन शामिल हैं। इसके अलावा, जो यात्री थोड़ा प्राइवेट और शांत माहौल पसंद करते हैं, उनके लिए 100 रुपए में VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज उपलब्ध है। यहां उन्हें रीक्लाइनर चेयर, गेम एक्टिविटी और स्नैक्स उपलब्ध होंगे।
रूफटॉप लाउंज और कॉन्फ्रेंस की सुविधा
स्तुति इंटरप्राइजेस के पार्टनर शिव कुशवाह ने बताया कि लाउंज के साथ रूफटॉप लाउंज भी डेवलप किया गया है, जहां यात्री बैठकर लाइव मैच, म्यूजिक और अन्य प्रोग्राम्स का आनंद ले सकते हैं। यहां से यात्री चाय, कॉफी और अन्य व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं। हर विजिटर को वेलकम ड्रिंक और मिनरल वाटर की बोतल मुफ्त दी जाएगी।
बिजनेस ट्रेवलर्स के लिए कॉन्फ्रेंस पैकेज
रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस और मीटिंग स्पेस भी तैयार किया गया है। 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की व्यवस्था होगी यानी, अब ट्रेन का इंतजार करते हुए आप अपनी मीटिंग भी निपटा सकते हैं, वो भी होटल जैसी सुविधा के साथ।
महिलाओं अलग स्पेस, लॉकर की भी सुविधा
परिवार के साथ सफर करने वालों के लिए बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया है, जहां माताएं अपने शिशु को आराम से दूध पिला सकेंगी। इसके अलावा, क्लॉक रूम और लगेज लॉकर की सुविधा भी दी गई है। अगर कोई यात्री स्टेशन से बाहर जाना चाहता है, तो वो बैग लॉक करके आराम से बाहर जा सकता है और लौटने पर सामान ले सकता है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Murder: भोपाल के कोलार में सरेराह युवक की हत्या, नगर निगम के फायरकर्मी के छोटे भाई को मारा
भोपाल स्टेशन की बदलती तस्वीर
यह एग्जीक्यूटिव लाउंज भोपाल स्टेशन को ‘स्मार्ट स्टेशन’ की दिशा में ले जाने का कदम है। पहले सिर्फ एयरपोर्ट्स और फाइव स्टार होटलों में मिलने वाली यह सुविधाएं अब आम यात्रियों को भी बेहद कम दाम पर यहां मिलेंगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC Bharti: आयोग कुछ महीनों में 5562 पदों पर करेगा भर्ती, विज्ञापन जारी, प्रोसेस तेज
MPPSC Bharti: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आने वाले महीनों में 5562 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। इनमें सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट, और यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद शामिल हैं। संबंधित पदों के विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं और भर्ती की प्रक्रिया प्रगति पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….