हाइलाइट्स
- रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में स्थायी रूप से 3 कोच जुड़ेंगे।
- बढ़ेगी थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में सीटें, वेटिंग से राहत मिलेगी।
- 23 कोच के साथ ट्रेन संचालन, गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को राहत।
Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी के साथ गर्मियों में रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 28 मई 2025 से लागू होगी और यात्रियों को आरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी।
रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, ट्रेन में बढ़ाए गए कोच
गर्मी की छुट्टियों में रेलवे सफर करने वालों को वेटिंग लिस्ट की परेशानी अक्सर झेलनी पड़ती है, लेकिन अब रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने यह फैसला यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है। अब गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त स्थायी कोच के संचालित की जाएगी। इसमें दो स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच शामिल हैं।
यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया 28 मई 2025 से दो स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच इस ट्रेन में जोड़े जाएंगे। इससे ट्रेन में कुल कोचों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी। इसी दिन से यह व्यवस्था प्रभावी होगी। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और सीट उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। गर्मियों में ट्रेन की डिमांड बढ़ती है, ऐसे में अतिरिक्त कोच यात्रियों को बड़ी राहत देंगे।
थर्ड एसी और स्लीपर के यात्रियों को मिलेगी राहत
रेल प्रशासन ने विशेष रूप से थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। छुट्टियों में होने वाली अधिक भीड़ के कारण आरक्षण नहीं मिलने की समस्या अब काफी हद तक दूर हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें… NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, कहा- MP को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित
इन स्टेशनों पर रुकती है यह ट्रेन
यह ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल और जबलपुर होते हुए आधारताल तक जाती है। दोनों दिशाओं में इन सभी स्टेशनों पर इसका नियमित स्टॉपेज है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स
MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…