भोपाल। रेलवे दो यात्री ट्रेनों को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसका सीधा संबंध भोपाल से होते हुए यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर है। जिसके तहत रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा है। दरअसल रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं। इनमें एलसीटी टीवी इनकी छतें कांच की होती हैं सीट अपनी जगह पर 180 डिग्री पर घूम सकती है, जिसमें यात्रा करने वाल यात्री ट्रेन के इस डिब्बे में बैठे-बैठे रास्ते में आने वाले प्रकृतिक व नगरीय नजारों को निहार सकते हैं।
लेकिन रानी कमलापति से जबलपुर तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में यह कोच लगाने के निर्णय को बदला जा सकता है। इसका प्रमुख कारण है कि इस ट्रेन को रानी कमलापति से शाम 5.40 बजे निकलती है। जिससे नर्मदापुर पहुंचते ही अंधेरा लग जाता है। इसके कारण इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री विस्टाडोम कोच का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कांच की दीवारें होने के बावजूद रात के समय यात्रा होने पर बाहर के नजारों का दीदार नहीं हो सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में इस कोच को न लगाकर किसी दूसरी ट्रेन में लगाने का निर्णय लिया जा सकता है। जिससे यात्रियों के लिए इसका लाभ मिल सके।
अभी तक इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.10 बजे चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह कोच लगाया जा सकता है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस कोच को दूसरी ट्रेन में लगाने पर निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसा संभव भी है।