Advertisment

तकनीकी गड़बड़ी में भी ड्राइवर को साफ दिखेगा सिग्नल: भोपाल रेलवे मंडल में शुरू हुई देश की पहली ऑप्टिकल फाइबर सिग्नल तकनीक

Bhopal Railway Optical Fiber Signal System: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने रेलवे सिग्नलिंग में एक नई और हाईटेक तकनीक की शुरुआत की है। अब पुराने भारी-भरकम तारों की जगह ऑप्टिकल फाइबर से सिग्नल कंट्रोल होंगे। यह नई तकनीक सबसे पहले निशातपुरा यार्ड में शुरू की गई है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Railway Optical Fiber Signal System

Bhopal Railway Optical Fiber Signal System

हाइलाइट्स

  • 2026 तक भोपाल-बीना के बीच लागू करेंगे ये तकनीक
  • ट्रेनों के लेट होने की समस्या में आएगा सुधार
  • तकनीकी खराबी में बिना रुके जारी रहेगा संचालन
Advertisment

Bhopal Railway Optical Fiber Signal System: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने रेलवे सिग्नलिंग (Railway Signaling) में एक नई और हाईटेक तकनीक की शुरुआत की है। अब पुराने भारी-भरकम तारों की जगह ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibe) से सिग्नल कंट्रोल (Signal System) होंगे। यह नई तकनीक सबसे पहले निशातपुरा यार्ड (Nishatpura Yard) में शुरू की गई है, जिससे सिग्नलिंग सिस्टम और तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद बन जाएगा।

भोपाल मंडल (Bhopal Railway) के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने बताया कि फिलहाल यह तकनीक दो सिग्नलों—S/SH-15 और S/SH-16 पर लागू की गई है। साल 2026 तक भोपाल से बीना के बीच ये नई तकनीक पूरी तरह लागू कर दी जाएगी और बाद में इसे देश के अन्य रेलवे सेक्शन में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

मैनुअल गड़बड़ियों की संभावना कम होगी

इस नई व्यवस्था में सिग्नल पोस्ट (Signal Post) पर ‘लैम्प आउटपुट मॉड्यूल’ (Lamp Output Module) नाम का डिवाइस लगाया गया है, जो कंट्रोल रूम (control room) से ऑप्टिकल फाइबर के जरिए जुड़ा होगा। अब भारी वायरिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी और मैनुअल गड़बड़ियों (manual glitches) की संभावना भी कम हो जाएगी।

Advertisment

सिग्नल डिवाइस को स्मार्ट फैन करेगा ठडा

अब तकनीकी खराबी की स्थिति में भी ट्रेन ड्राइवर को सिग्नल का रंग साफ-साफ दिखाई देगा। इससे भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी। सिग्नलिंग में रुकावट से अक्सर ट्रेनें लेट होती थीं। अब इस नई तकनीक के कारण ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार आएगा। अगर कोई सिग्नल डिवाइस (signal device) ज्यादा गर्म हो जाता है, तो उसमें लगा स्मार्ट फैन खुद-ब-खुद चालू होकर उसे ठंडा कर देगा।

ये भी पढ़ें: IPS Empanelment For GOI: केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए 65 आईपीएस अफसरों का इम्पैनलमेंट,‌ MP के ये तीन IPS चयनित

एक में खराबी पर दूसरी सिग्नल लाइन काम करेगी

अगर एक फाइबर लाइन में कोई खराबी आती है तो दूसरी लाइन से सिग्नल तुरंत काम करने लगेगा, जिससे संचालन बिना रुके जारी रहेगा। पुराने सिस्टम की तुलना में इस नई तकनीक में भारी वायरिंग की जरूरत नहीं होती। इससे रखरखाव आसान हो जाता है और खर्च भी कम आता है।

Advertisment

ग्वालियर HC में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद: वकीलों ने तिरंगा फहराया तो पुलिस रोकने की कोशीश की, झूमाझटकी हुई

MP High Court Ambedkar statue Controversy (3)

MP High Court Ambedkar statue Controversy: ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) बेंच के कैंपस में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद और बढ़ गया है। एक तरफ कुछ वकील प्रतिमा लगाने के पक्ष में हैं, वहीं बार एसोसिएशन (bar Association) इसके खिलाफ खुलकर सामने आ गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Local hindinews indianrailways bhopalnews BhopalDivision OpticalFiberSignal RailwayTechnology NishatpuraYard SmartRailway WCRNews RailwayInnovation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें