Advertisment

Bhopal Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला! भगत की कोठी-बिलासपुर समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी भोपाल से

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला! भगत की कोठी-बिलासपुर समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी भोपाल से

भोपाल। Bhopal Railway News : भगत की कोठी-बिलासपुर समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी indian railway भोपाल से, रेलवे का बड़ा फैसला!देशभर में रेलवे द्वारा मैनटेनेंस और रखरखाव आदि कार्य के चलते बड़ी संख्या में ट्रेने रद्द कर दी जाती हैं। तो वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदल दिया जाता है। इसका फायदा भोपालवासियों को भी मिलेगा। दरअसल नागपुर मंडल Nagpur mandal में काम के चलते दो ट्रेनें भोपाल को मिलेगी। bhagat-ki-kothi-bilaspur यही कारण है कि भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस और बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 नवंबर को भोपाल होकर जाएगी। इसे साथ ही आज से कुछ अन्य ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Advertisment

इस कारण से हुआ ट्रेनों में बदलाव —
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनादगांव-कालमना के बीच में रेल लाइन तिहरीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके काम के लिए तारसा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यही कारण है कि अब भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस और बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 नवंबर को भोपाल होकर गुजरेगी।

ये रहेगा रूट —
आपको बता दें ये अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 नवंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी। अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 नवंबर यानि मंगलवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होकर गन्तव्य तक जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी -

  • 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
Advertisment

इन ट्रेनों के बदले रूट बदले —

  • पनवेल से 28 एवं 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
  • छपरा से 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
  • बरौनी से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • Vastu Tips For Placing House Keys : घर में कहीं भी न रख दें चाबियां, बंद हो सकता है किस्मत का ताला
  • Year 2023 Horoscope : नए साल में क्या होगा आपके जीवन में खास, पढ़ें वार्षिक राशिफल में अपनी राशि
  • Bhopal Railway News : क्रिसमस को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, भोपाल से जाने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

Bhopal Railway News indian railway IRCTC mp railway news bhopal train Bhagat ki koth-bilaspur train bhagat-ki-kothi-bilaspur express train news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें