Advertisment

Bhopal Railway News : भोपाल से जाने वाली इस ट्रेन का बदला रूट, तीन दिन तक चलेगी बदले रूट से

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News : भोपाल से जाने वाली इस ट्रेन का बदला रूट, तीन दिन तक चलेगी बदले रूट से

भोपाल। Bhopal Railway News अगर आप भोपाल से जोधपुर की रेलयात्रा का सफर bhopal करने की सोच रहे हैं वो भी ट्रेन से तो घर से निकलने से पहले आप ये खबर पढ़ लें। वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल कोटा रेल मंडल द्वारा लाइन द्वारा दोहरीकरण के कार्य के चलते जोधपुर से चलने वाली जोधपुर भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस को तीन दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है।

Advertisment

इतने दिन के लिए ट्रेन रहेगी कैंसिल —
डीआरएम गीतिका पांडेय के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल पर रुठियाई कोटा रेल खंड के मध्य सालपुरा कैसोली, छबड़ा, गुगोर रेलवे स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। जिसके चलते जोधपुर भोपाल जोधपुर रेल 9 से 11 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ये है ट्रेन नंबर —
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस जो जोधपुर से 9 दिसंबर यानि शुक्रवार को रवाना होगी। अपने निर्धारित रुठियाई बीना के स्थान पर कोटा नागदा व हिरदाराम के रास्ते भोपाल जाएगी। ठीक इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक निर्धारित मार्ग बीना रुठियाई की जगह परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम व नागदा के रास्ते कोटा होते हुए जोधपुर जाएगी।

bhopal news Bhopal Railway News Bhopal railway Station BHOPAL NEWS today bhopal railway station news railway station bhopal bhopal news mp today bhopal news bhopal railway division bhopal railway cctv bhopal railway cctv video bhopal railway group d exam bhopal railway group d exam news bhopal railway station accident news bhopal railway station code bhopal railway station news today bhopal railway station raid news cctv video bhopal railway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें