Advertisment

Bhopal Railway News : पटरी टूटने से बढ़ी रेलयात्रियों की परेशानी, तमिलनाडु और विशाखापट्‌टनम एक्स सहित पांच ट्रेनें प्रभावित

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News : पटरी टूटने से बढ़ी रेलयात्रियों की परेशानी, तमिलनाडु और विशाखापट्‌टनम एक्स सहित पांच ट्रेनें प्रभावित

भोपाल। Bhopal Railway News राजधानी भोपाल के निशातपुरा सूखी सेवनियां के बीच कल यानि मंगलवार रात पटरी के टूट जाने से रेल यातायात बाधित रहा। जिसके चलते करीब 5 ट्रेनें प्रभावित रहीं। आपको बता दें मंगलवार रात करीब 9:10 मिनट पर पटरी टूटने से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोकना पड़ा।

Advertisment

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित —
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 2 पर करीब तमिलनाडू और विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को करीब एक घंटे के लिए रोकना पडै। तो वहीं गोवा, पुष्पक एक्सप्रेस को इटारसी छोर के आउटर पर रुकवाना पड़ा। इसी तरह जो बैंगलूरू नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी भोपाल स्टेशन पर डाउन लाइन पर के आगे खड़ी रही। इस तरह देर रात करीब 10:53 तक ये ट्रेनें इसी तरह बिना दौड़े प​टरियों पर खड़ी रही। जिससे हजारों की संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद रेल ट्रेफिक चालू किया गया।

पहले ही एक घंटा देरी से चल रही थी ट्रेन —
आपको बता दें इन प्रभावित ट्रेनों में से तमिलनाडु और विशाखापट्टनम एक्सप्रेस पहले ही एक घंटा देरी से चल रही थी। इसके बाद पटरी के टूटने से इसके भोपाल स्टेशन पर खड़े होने के कारण और लेट हो गई। इंजीनियरिंग विभाग की टीम सीनियर डीईएन-नॉर्थ महेंद्र सिंह के साथ स्पॉट पर पहुंची। जिसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने उसे रिपेयर कर दिया।

Bhopal Railway News indian railway IRCTC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें